उज्जैन की बंगाली कॉलोनी में नशा तस्करी को लेकर बैठक में पत्थरबाजी, महिलाओं को बनाया निशाना: प्रदर्शनकारियों ने सिंधी कॉलोनी मार्ग पर किया चक्काजाम, पुलिस ने आरोपी महिला को किया गिरफ्तार!
उज्जैन के नीलगंगा थाना क्षेत्र की बंगाली कॉलोनी में सोमवार की रात एक गंभीर और चौंकाने वाली घटना हुई, जिसने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी। दरअसल, मादक पदार्थों के अवैध कारोबार को लेकर कॉलोनी के निवासियों ने एक बैठक बुलाई थी, जिसमें गांजा तस्कर अनुज बंगाली की पत्नी गोरी को बुलाया गया था। इस बैठक का मकसद इलाके में नशा तस्करी और उसके साथ जुड़ी अन्य आपराधिक गतिविधियों को लेकर बातचीत करना और समाधान निकालना था। लेकिन जैसे ही चर्चा शुरू हुई, अचानक गोरी और उसके साथ आए कुछ लोगों ने बैठक स्थल पर ही पत्थरबाजी कर दी, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया और वहां मौजूद महिलाएं तथा अन्य नागरिक घबरा गए।
पत्थरबाजी की इस घटना ने पूरे इलाके को दहलाकर रख दिया। खासकर महिलाओं को निशाना बनाया गया, जिससे स्थानीय लोग गुस्से और भय के बीच आ गए। स्वाति सरदार नाम की एक स्थानीय महिला ने बताया कि इलाके में नशे के कारोबारियों की वजह से महिलाओं की सुरक्षा खतरे में है। वे कहती हैं कि यहां के नशे के विक्रेता महिलाओं से पूछताछ करते हैं कि “पुड़िया कहां मिलेगी?”, जो पूरी कॉलोनी के लिए चिंता का विषय है। ऐसे माहौल को बदलने के लिए ही यह बैठक आयोजित की गई थी, लेकिन दुर्भाग्यवश वह बातचीत हिंसा में बदल गई।
इस पत्थरबाजी और हिंसक घटना के बाद स्थानीय लोग गुस्से से भरकर सिंधी कॉलोनी मार्ग पर चक्काजाम कर दिया और देर रात तक सड़क पर धरने पर बैठे रहे। उन्होंने पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए नीलगंगा थाना प्रभारी तरुण कुरील, सीएसपी और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को शांत कराने का प्रयास किया। पुलिस ने आरोपी महिला गोरी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके साथियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।