- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
उज्जैन कलेक्टर ने दी सख्त चेतावनी: स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई, CMHO और BMO को कलेक्टर ने सौंपी कड़ी जिम्मेदारियाँ!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर शनिवार को कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में विस्तृत समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अमले को स्पष्ट निर्देश दिए कि शासन की मंशा के अनुरूप योजनाओं का लाभ समय पर पात्रों तक पहुँचे। यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित अधिकारी-कर्मचारी पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की कई महत्वपूर्ण योजनाएँ और अभियान चल रहे हैं, जिनका सफल और समयबद्ध क्रियान्वयन अनिवार्य है। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. अशोक कुमार पटेल को निर्देश दिए कि सभी अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को जिम्मेदारी समझाई जाए और तय समयसीमा में कार्य पूरा करवाया जाए। जो कर्मचारी लगातार लापरवाही करते हैं, उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने आयुष्मान भारत निरामय योजना की प्रगति पर विशेष जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों के आयुष्मान कार्ड तत्काल बनाए जाएँ और जिले के सभी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर्स (BMO) अपने-अपने क्षेत्र में शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करें। इसके अलावा उपस्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की गई।
मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को लेकर भी कलेक्टर ने गंभीरता दिखाई। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं की हाई रिस्क प्रेग्नेंसी की समय पर स्क्रीनिंग और फॉलोअप किया जाए। इसके साथ ही संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने और गर्भवती माताओं के टीकाकरण को सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। इनमें सीएमएचओ डॉ. अशोक कुमार पटेल, सिविल सर्जन डॉ. संगीता पलसानिया, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुनीता परमार, डॉ. जितेन्द्र राजपूत सहित सभी ब्लॉकों के बीएमओ और परियोजना अधिकारी शामिल थे।
कलेक्टर ने बैठक के अंत में स्पष्ट कहा कि “स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनता को समय पर और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएँ मिलना ही प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।”