- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
बाबा रामदेव ने किया महाकाल दर्शन, बोले– “भगवान की कृपा से भारत बने स्वस्थ और समृद्ध”; बाबा रामदेव ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रयासों की भी सराहना की!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर में मंगलवार को योग गुरु बाबा रामदेव ने भगवान महाकाल का दर्शन कर विधिवत पूजा-अर्चना की। सुबह मंदिर पहुंचकर उन्होंने नंदी हाल में बैठकर मंत्रोच्चार और धार्मिक विधि के साथ अभिषेक-पूजन किया। इस दौरान मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने उनका पारंपरिक स्वागत कर सम्मान भी किया।
भगवान से देश के लिए की विशेष प्रार्थना
दर्शन और पूजन के बाद मीडिया से बातचीत में बाबा रामदेव ने कहा कि “महाकाल की कृपा से सभी का जीवन सुख, स्वास्थ्य और समृद्धि से परिपूर्ण हो। कोई अकाल मृत्यु, रोग या दुख का शिकार न बने। भारत पुनः स्वस्थ, शक्तिशाली और विकसित राष्ट्र के रूप में खड़ा हो – यही प्रार्थना मैंने भगवान महाकाल के चरणों में की है।”
योग गुरु ने श्रद्धापूर्वक कहा कि महाकाल के आशीर्वाद से ही जीवन में संतुलन और शांति संभव है। उन्होंने लोगों को योग और आयुर्वेद के माध्यम से निरोग जीवन अपनाने की प्रेरणा भी दी।
बाबा रामदेव ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रयासों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि “मोहन यादव ने न केवल महाकाल मंदिर के दर्शन व्यवस्था को बेहतर बनाया है, बल्कि सनातन गौरव की प्रतिष्ठा और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण में भी महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। उनके नेतृत्व में मंदिर की महिमा और आस्था का वातावरण और भी बढ़ा है।”
पहले भी ले चुके हैं बाबा रामदेव महाकाल का आशीर्वाद
बाबा रामदेव का महाकाल से गहरा जुड़ाव रहा है। वे इससे पहले भी कई बार उज्जैन आकर बाबा महाकाल के दर्शन कर चुके हैं। हर बार वे मंदिर पहुंचकर भगवान से देश और समाज के कल्याण की प्रार्थना करते हैं।
उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर बारह ज्योतिर्लिंगों में सबसे महत्वपूर्ण स्थान रखता है। यहां आने वाले श्रद्धालु मानते हैं कि महाकाल का आशीर्वाद जीवन से सभी संकट और भय को दूर करता है। यही कारण है कि साधु-संत, राजनेता, योग गुरु और आम भक्त – सभी इस मंदिर में आकर अपने जीवन को धन्य मानते हैं।