- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ा वार: 189 प्रकरणों से जब्त मादक पदार्थों पर हुई भारी कार्रवाई, उज्जैन-रतलाम पुलिस ने 11 करोड़ का नशा किया नष्ट!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन में मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उज्जैन रेंज और रतलाम रेंज की पुलिस ने 11 करोड़ 43 लाख 79 हजार रुपए मूल्य के नशे के सामान को नष्ट कर दिया। यह कार्रवाई वर्ष 2022 से 2025 तक दर्ज 189 अलग-अलग प्रकरणों में जब्त किए गए माल को लेकर की गई।
मंत्रालय के आदेश पर बनी कमेटी
डीआईजी नवनीत भसीन ने जानकारी दी कि यह कार्रवाई केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर हुई। इसके तहत पुलिस महानिदेशक एवं उज्जैन जोन के पुलिस महानिरीक्षक उमेश जोगा ने एक कमेटी का गठन किया था। कमेटी की निगरानी में ही जब्त नशे के सामान को नष्ट करने की प्रक्रिया पूरी की गई।
जब्त किए गए नशे का ब्योरा
कार्रवाई के दौरान उज्जैन रेंज और रतलाम रेंज के जिलों से जब्त मादक पदार्थों को नष्ट किया गया। इनमें शामिल थे:
-
डोडाचूरा – 149 क्विंटल 73 किलो 77 ग्राम
-
अफीम – 57 किलो 640 ग्राम
-
गांजा – 6 क्विंटल 50 किलो 488 ग्राम
-
स्मैक – 1 किलो 739 ग्राम
-
चरस – 541 ग्राम
-
एमडी – 115 ग्राम
-
ब्राउन शुगर – 7 ग्राम
-
गांजे के पौधे – 11 किलो 820 ग्राम
-
अफीम के पौधे – 388 ग्राम
रतलाम रेंज के जिलों में कार्रवाई
रतलाम, नीमच और मंदसौर जिलों में दर्ज 98 प्रकरणों से जब्त सामग्री भी इस प्रक्रिया में नष्ट की गई। इसमें शामिल थे:
-
डोडाचूरा – 135 क्विंटल 66 किलो 610 ग्राम
-
अफीम – 52 किलो 683 ग्राम
-
गांजा – 34 किलो 570 ग्राम
-
स्मैक – 1 किलो 700 ग्राम
-
एमडी – 60 ग्राम
-
गांजे के हरे पौधे – 11 किलो 820 ग्राम
किस तरह नष्ट किए गए मादक पदार्थ
डीआईजी नवनीत भसीन ने बताया कि गठित कमेटी की उपस्थिति में शुक्रवार को इस अभियान को अंजाम दिया गया।
-
गांजा और डोडाचूरा को नीमच स्थित फैक्ट्री में जलाकर नष्ट किया गया।
-
वहीं, अफीम और उससे जुड़े पदार्थों को एल्कालाइन फैक्ट्री में डंप कर निष्क्रिय किया गया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई न केवल तस्करी पर रोक लगाने की दिशा में अहम है, बल्कि इससे समाज को भी यह संदेश जाता है कि पुलिस नशे के कारोबार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी।