- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
उज्जैन में किसानों की गूंज: भावांतर योजना के समर्थन में निकली हजारों ट्रैक्टर-हार्वेस्टर रैली, सीएम मोहन यादव के प्रति जताया आभार
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन में रविवार को किसानों ने प्रदेश सरकार की किसान हितैषी नीतियों के प्रति आभार जताते हुए एक विशाल ट्रैक्टर और हार्वेस्टर रैली निकाली। यह रैली मुख्य रूप से सोयाबीन फसल पर भावांतर योजना के लाभ के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का धन्यवाद देने हेतु आयोजित की गई थी।
सुबह से ही जिले के ग्रामीण इलाकों से किसान अपने-अपने ट्रैक्टरों के साथ कृषि उपज मंडी, आगर रोड स्थित स्थल पर एकत्रित हुए। यहां से रैली का शुभारंभ हुआ, जो आगर रोड, चामुंडा माता चौराहा, फ्रीगंज ओवरब्रिज और तीन बत्ती चौराहा होते हुए दशहरा मैदान तक पहुंची। रैली में सैकड़ों ट्रैक्टर और हार्वेस्टर शामिल थे, जिन पर मुख्यमंत्री के समर्थन और आभार जताने वाले बैनर लगे हुए थे।
भावांतर योजना को लेकर किसानों में उत्साह देखा गया। इस योजना के तहत, यदि किसी किसान की सोयाबीन फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से कम भाव पर बिकती है, तो सरकार उसे विक्रय मूल्य और MSP के अंतर की राशि सीधे उसके खाते में जमा करेगी। किसानों ने इसे अपने हित में उठाया गया बड़ा कदम बताया।
इसी के साथ, राज्य सरकार ने हाल ही में पीला मोजेक रोग से प्रभावित सोयाबीन फसल का सर्वे भी शुरू करवाया है, ताकि प्रभावित किसानों को समय पर राहत मिल सके। इन प्रयासों से किसानों में मुख्यमंत्री के प्रति विश्वास और समर्थन और मजबूत हुआ है।
रैली के समापन पर दशहरा मैदान में एक सभा आयोजित की गई, जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक सतीश मालवीय, पूर्व विधायक बहादुर सिंह चौहान और भाजपा जिला एवं नगर पदाधिकारी मौजूद रहे। नेताओं ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव किसानों की समस्याओं को समझते हैं और सरकार लगातार उनके हित में निर्णय ले रही है।
किसान संदीप पाटीदार ने बताया कि “हम मुख्यमंत्री का धन्यवाद करने के लिए यह रैली निकाल रहे हैं। भावांतर योजना और पीला मोजेक सर्वे जैसे फैसलों से हमें बड़ा लाभ मिलेगा। इस रैली में लगभग 3 हजार ट्रैक्टर शामिल हुए हैं।”
वहीं किसान हटेसिंह रावत ने कहा, “हमारी फसल का बड़ा हिस्सा नष्ट हो गया था, लेकिन मुख्यमंत्री ने भावांतर योजना लागू कर किसानों को राहत देने का फैसला लिया। इसलिए हम आभार जताने के लिए एकजुट हुए हैं।”
इस आभार रैली के चलते शहर के कई मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक धीमा रहा, लेकिन किसानों के जोश और समर्थन ने माहौल को उत्सव जैसा बना दिया।