उज्जैन के झालरिया गांव में दर्दनाक हादसा: खंती में डूबने से दो ममेरे भाइयों की मौत, तीसरा बच्चा सुरक्षित बचा

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

उज्जैन के झालरिया गांव में बुधवार को एक दुखद हादसा हुआ, जिसमें दो बच्चों की खंती (डबरी) में डूबने से मौत हो गई। दोनों बच्चे ममेरे भाई थे। घटना उस समय हुई जब बच्चे नहाने के लिए खंती में गए थे, जो खदान के लिए खोदी गई थी।

सूत्रों के अनुसार, बुधवार दोपहर लगभग 2 बजे, अयाज खान (14 वर्ष) निवासी झालरिया, रेहान खान (14 वर्ष) निवासी चित्तोड़, राजस्थान और जाहिद खान (15 वर्ष) निवासी झालरिया खंती में नहाने गए। पानी गहरा होने के कारण तीनों डूबने लगे। इस दौरान वहां मौजूद अन्य बच्चों ने जाहिद को बचा लिया, लेकिन अयाज और रेहान पानी में डूब गए।

तहसीलदार रुपाली जैन ने बताया कि जाहिद को सुरक्षित निकाल लिया गया है और उसका इलाज जारी है। वहीं, अयाज और रेहान की डूबने से मौत हो गई। रेहान अपने नाना के घर दिवाली की छुट्टियों में आया था। दोनों मृतकों का पोस्टमार्ट्म कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

स्थानीय लोगों और परिवार में इस हादसे से गहरा शोक है। बच्चे अपने परिवार और गांव के बीच लोकप्रिय थे। प्रशासन ने बच्चों के परिजनों से मुलाकात कर सहानुभूति व्यक्त की और सुरक्षा के लिए क्षेत्र में सतर्कता बढ़ाने की हिदायत दी।

Leave a Comment