उज्जैन: आगर रोड पर श्याम ढाबे से 149 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार; कीमत 4 लाख रुपए!

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

उज्जैन के आगर रोड पर स्थित श्याम ढाबे से केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (इंदौर) और घट्टिया थाना पुलिस ने 149 ग्राम एमडी ड्रग जब्त की है। इस कार्रवाई में तीन लोग गिरफ्तार किए गए हैं। ड्रग्स की कीमत लगभग 4 लाख रुपए आंकी गई है और इसे मालवा क्षेत्र में खपाने के लिए लाया गया था।

घट्टिया थाना पुलिस को रात 2 बजे इंदौर के केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो से सूचना मिली कि श्याम ढाबे पर कुछ व्यक्ति मादक पदार्थों की डिलीवरी के लिए पहुंचे हैं। इसके बाद पुलिस और एनसीबी की टीम ने तुरंत छापेमारी की।

जांच में पता चला कि मंदसौर निवासी मयूर, भैरवगढ़ निवासी बाबर और भैरवगढ़ निवासी रजिया बी आरोपी थे। इनके पास से 149 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की गई।

कानूनी कार्रवाई

गिरफ्तार आरोपियों पर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि यह ड्रग्स मालवा क्षेत्र में वितरण के लिए लाई गई थी, और कार्रवाई से क्षेत्र में ड्रग्स की तस्करी पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस या एनसीबी को दें। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की सघन कार्रवाई उज्जैन और आसपास के क्षेत्रों में नशे के कारोबार पर नकेल कसने का प्रयास है।

Leave a Comment