- उज्जैन में मानवता की मिसाल, शिप्रा आरती के दौरान बिछड़ी बुजुर्ग महिला को उज्जैन पुलिस ने 6 घंटे में ढूंढ निकाला!
- भारतीय टीम के खिलाड़ी नितेश कुमार रेड्डी पहुंचे महाकाल मंदिर, भस्म आरती में हुए शामिल!
- महाकाल की नगरी उज्जैन में RSS का ऐतिहासिक हिंदू सम्मेलन अभियान, 65 बस्तियों में एक साथ आयोजन का लक्ष्य
- महाकाल की नगरी में विदेशी पक्षियों का डेरा, उज्जैन के तालाबों में दर्ज हुईं 67 पक्षी प्रजातियाँ
- Ujjain Latest News: हिंदू सम्मेलन के संदेश को लेकर तीनबत्ती चौराहा पर हुआ सांस्कृतिक आयोजन, मंथन स्टूडियो और उज्जैन लाइव ने किए 2 गीत लॉन्च!
उज्जैन में मानवता की मिसाल, शिप्रा आरती के दौरान बिछड़ी बुजुर्ग महिला को उज्जैन पुलिस ने 6 घंटे में ढूंढ निकाला!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
रविवार शाम शिप्रा आरती के दौरान उज्जैन के रामघाट पर भीड़ काफी ज्यादा थी। इसी भीड़ में 65 वर्षीय सरस्वती देवी अपने परिजनों से अलग हो गईं। वे आंध्र प्रदेश के इंदुपुर की रहने वाली हैं और अपने परिवार के साथ उज्जैन दर्शन के लिए आई थीं।
परिजन जब काफी देर तक उन्हें नहीं ढूंढ पाए तो थाना महाकाल पहुंचकर पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने महिला की तलाश शुरू की। अलग-अलग इलाकों में टीमों को भेजा गया और आसपास मौजूद लोगों से भी पूछताछ की गई।
पुलिस ने महिला की तस्वीर और हुलिया सोशल मीडिया पर साझा किया। ऑटो चालकों, फूल विक्रेताओं और होटल स्टाफ के व्हाट्सऐप ग्रुप में भी जानकारी भेजी गई, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग पहचान कर सूचना दे सकें। पुलिस को यह भी पता चला कि महिला हिंदी भाषा नहीं जानती हैं, जिससे तलाश थोड़ी चुनौतीपूर्ण हो गई थी।
रात करीब 12 बजे एक ऑटो चालक ने व्हाट्सऐप ग्रुप में डाली गई फोटो देखकर डायल-112 को सूचना दी। बताया गया कि फोटो से मिलती-जुलती एक बुजुर्ग महिला हरसिद्धि पाल क्षेत्र के पास बैठी हुई हैं। सूचना मिलते ही डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची। बातचीत के बाद महिला की पहचान सरस्वती देवी के रूप में हुई।
इसके बाद परिजनों को बुलाया गया और बुजुर्ग महिला को सकुशल उनके सुपुर्द किया गया। मौसी को सुरक्षित देखकर परिजन भावुक हो गए। उन्होंने पुलिस और मदद करने वाले लोगों का आभार जताया।