- भस्म आरती: महाकालेश्वर मंदिर में जयकारों के बीच हुई बाबा महाकाल की दिव्य भस्म आरती, राजा स्वरूप में किया गया भगवान का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज कुंभ के लिए मुख्यमंत्री को मिला विशेष आमंत्रण! हरिद्वार से आए निरंजनी अखाड़ा प्रमुख ने मुख्यमंत्री यादव से की भेंट, उज्जैन में साधु-संतों के लिए भूमि आवंटन निर्णय को स्वामी कैलाशानंद ने बताया प्रशंसनीय
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग-चंदन और रजत मुकुट के साथ सजे बाबा महाकाल, भक्तों ने किए अद्भुत दर्शन
- महाकाल के दर पर पहुंचे बी प्राक, भस्म आरती में शामिल होकर लिया आशीर्वाद; करीब दो घंटे तक भगवान महाकाल की भक्ति में दिखे लीन, मंगलनाथ मंदिर में भी की पूजा
- भस्म आरती: बाबा महाकाल के दिव्य श्रृंगार और भस्म आरती के साथ गूंजा "जय श्री महाकाल"
पांच साल में रूपए दुगना करने का लालच देकर लोगों को ठगा, 15 करोड़ की लगाई चपत
उज्जैन । पांच साल में डेढ़ गुना धनराशि लौटाने का झांसा देकर करोड़ों की चपत लगाने वाले चिटफंड कंपनी स्वराष्ट्र बिजनेस प्रमोटर्स इंडिया लि. के डायरेक्टर्स के खिलाफ माधव नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।
कंपनी ने पिछले साल सितंबर महीने में देवास रोड स्थित डिवाइन वैली कॉम्प्लेक्स में ऑफिस बंद कर दिया था। कंपनी में उज्जैन जिले के ही करीब पांच हजार लोगों ने खाते खुलवाए थे। एजेंट भारत सिंह बागवान निवासी प्रेमनगर चंदेसरी ने बताया कि वर्ष 2011 में वह बेरोजगार था। कंपनी के डायरेक्टर इंदौर निवासी राहुल सक्सेना व सीहोर निवासी राजेंद्र कुमार सक्सेना और अजय सक्सेना से वह मिला। तीनों ने कहा कि अगर वह कंपनी में एफडी करेगा तो छह साल में धनराशि दोगुनी हो जाएगी। मासिक किश्त जमा करने पर पांच साल में जमा धन का डेढ़ गुना कंपनी लौटाएगी। भारत ने बताया कि तीनों के झांसे में आकर उसके साथ राजेश पंवार, राकेश राठौर, विक्रम सिंह, राहुल मालवीय, मुकेश मालवीय, बालाराम चौहान, रामप्रसाद परमार ने कंपनी में करीब 10 लाख रुपए जमा किए। उसके बाद परिचितों से भी स्कीम में पैसे जमा कराए। भारत ने बताया कि उसने करीब चार से पांच करोड़ का निवेश कराया है। एसआई विजय सनस ने बताया कि जांच के बाद डायेक्टर्स के खिलाफ धारा 409, 420 व 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।