- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
सोनू निगम के ट्विट से उज्जैन में उपजा विवाद ,चले चाकू
उज्जैन। पाश्र्व गायक सोनू निगम ने अजान में लाउड स्पीकर को लेकर किए ट्विट को लाइक और शेयर करने पर बुधवार शाम उज्जैन में चाकू चल गए। दो पक्षों के लोगों के विवाद को पास खड़ा होकर देख रहे १२वीं कक्षा के युवक पर मुस्लिम युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने मामले में तोपखाना, बेगमबाग व फ्रीगंज के पांच युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। बताया जाता है कि अंजूश्री कॉलोनी में रहने वाला शिवम पिता हुकुमराय ऋषिनगर में डेटिंस्ट प्रवीण सक्सेना के यहां ड्रायवर है। जिसने पाश्र्व गायक सोनू निगम द्वारा अजान पर किए ट्विट पर लाइक और शेयर किया था। शेयर करने के तुरंत बाद शिवम के पोस्ट पर कमेंट्स आने लगे। कमेंट्स पर उसे धमकी दी जा रही थी। इस पर घबरा कर उसने पोस्ट हटा दी। शाम को उसके मोबाईल नंबर फिर से फोन आए और पोस्ट का हटाने पर शुक्रिया कहा। साथ ही फ्रीगंज में आरोपियों ने मिलकर दोस्ती करने और जान-पहचान बढ़ाने की बात कही। इस पर शाम को ६.३० बजे शिवम पाकिजा शोरुम के पास बुलावे पर जा पहुंचा। यहां दरगाह कलेक्शन की दूकान से पांच-छ: युवक बाहर निकले और शिवम से विवाद पर उतारु हो गए। इन लोगों के बीच विवाद चल ही रहा था कि आयुष पिता संजय श्रीवास यहां पहुंच गया। जो विवाद बाइक खड़ी कर विवाद देखने लग गया। तभी हमलावरों ने शिवम पर चाकू से हमला कर दिया। इसी बीच शिवम वहां से जैसे तैसे भाग निकला। आयुष को खड़ा देख हमलावरों शिवम का दोस्त समझ उस पर भी हमला कर दिया। आयुष को हाथ पैर व कमर में चाकू के घाव आए हैं। जिसे तुरंत माधवनगर अस्पताल पहुंचाया। बाद में शिवम भी अस्पताल पहुंच गया था। जहां उसने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मामले में माधवनगर टीआई महेन्द्रसिंह परमार हमलावरों का हुलिया जाना और शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए टीम भेजी।
हालांकि हमलावर तब तक फरार हो चूके थे। बाद में शिवम व आयुष की शिकायत पर मोहम्मद नागोरी, रोनी नागोरी, फैजल खान, छोट व दरगाह कलेक्शन के खिलाफ ३०७ में प्रकरण दर्ज किया है। इधर देर रात को भी आरोपियों के घर पर दबिश दी गई हालांकि पुलिस के हाथ कोई आरोपी नही लगा। मामले में पुलिस जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि सोनू निगम के ट्विट पर यह विवाद हुआ है या फिर और कोई दूसरा मामला था।