- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
महादेव मंदिर के बाहर लावारिस मिली बच्ची को मिला नया घर, मातृछाया पहुंची
उज्जैन | घटि्टया के मनकामनेश्वर महादेव मंदिर के बाहर से लावारिस मिली बच्ची को नया घर मिल गया है। यह बच्ची चार दिन की थी, जब मंदिर के बाहर से मिली थी। तभी से चरक अस्पताल के एसएनसीयू में थी। यहां 13 दिन रही। अस्पताल स्टॉफ ने इसका नाम एंजल रखा था। उसे सोमवार को मातृछाया के पदाधिकारी ले गए। जब इसे विदा किया तो स्टाफ के आंसू छलक पड़े। एसएनसीयू प्रभारी डॉ.दिलीप वास्के ने बताया एंजल पूरी तरह स्वस्थ है, स्टाफ उसे बहुत मिस कर रहा है।
7 बच्चों को भी गोद का इंतजार
मातृछाया के प्रबंधक अनुराग जैन ने बताया कि वर्तमान में संस्थान में 7 बच्चे रह रहे हैं। इनमें बालक-बालिका दोनों शामिल हैं। हाल ही में एक बालिका को स्पेन के परिवार ने गोद लिया है। गोद लेने की प्रक्रिया लंबी होने के चलते बच्चों का आसानी से परिवार नहीं मिल पाता है। परिवार में भेजने के बाद भी बाल कल्याण समिति द्वारा समय-समय पर फीडबैक लिया जाता है। सोमवार को एंजल मातृछाया आई है। इसकी सूचना माधव नगर थाने एवं बाल कल्याण समिति को भेज दी गई है। गोद लेने की प्रक्रिया के लिए एंजल की फोटो एवं अन्य जानकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।