10 मिनट पहले आएगी इंटरसिटी एक्सप्रेस पांच मिनट ही रुकेगी

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के उज्जैन स्टेशन पर दो ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान में मंगलवार से बदलाव किया है। पीआरओ जेके जयंत ने बताया यात्रियों की मांग पर एक समय से पहले आएगी लेकिन पांच मिनट पहले जाएगी। पहले यह दस मिनट रुकती थी। ट्रेन नं. 12416 इंटरसिटी एक्सप्रेस सुबह 10.10 आने की जगह 10 बजे आएगी। 10.20 बजे प्रस्थान करने के स्थान पर 10.05 बजे प्रस्थान करेगी। इसी तरह ट्रेन नं. 12415 इंटरसिटी एक्सप्रेस शाम 5.25 बजे आने की जगह 5.55 बजे आएगी। शाम 5.35 बजे प्रस्थान के स्थान पर 6 बजे जाएगी।

समय में फेरबदल से पहले दिन 10 ट्रेनें लेट

ट्रेनों के नए टाइम टेबल के पहले ही दिन ट्रेन नं. 12962 अवंतिका एक्सप्रेस 20 मिनट, ट्रेन नं. 11472 ओवरनाइट एक्सप्रेस 30 मिनट, ट्रेन नं. 18234 बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस 15 मिनट, ट्रेन नं. 12227 मुंबई-इंदौर दूरंतो 20 मिनट, ट्रेन नं. 14320 बरेली-इंदौर एक्सप्रेस 15 मिनट, ट्रेन नं. 19311 पुणे-इंदौर एक्सप्रेस 10 मिनट, ट्रेन नं. 19325 इंदौर-अमृतसर 10 मिनट, ट्रेन नं. 11471 इंदौर-जबलपुर 10 मिनट देरी से चली। पीआरओ का कहना है टाइम टेबल सेट होने में समय लग सकता है। कुछ ट्रेनें आगे से ही लेट चल रही हैं तो कुछ बीच में लेट हो गई हैं। कुछ समय बाद सभी अपने निर्धारित समय पर चलेंगी।

Leave a Comment