- श्री महाकालेश्वर मंदिर में एंट्री का हाईटेक सिस्टम हुआ लागू, RFID बैंड बांधकर ही श्रद्धालुओं को भस्म आरती में मिलेगा प्रवेश
- कार्तिक पूर्णिमा आज: उज्जैन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, माँ क्षिप्रा में स्नान के साथ करते हैं सिद्धवट पर पिंडदान
- भस्म आरती: भांग, चन्दन और मोतियों से बने त्रिपुण्ड और त्रिनेत्र अर्पित करके किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- Ujjain: बैकुंठ चतुर्दशी आज, गोपाल मंदिर पर होगा अद्भुत हरि-हर मिलन; भगवान विष्णु को जगत का भार सौंपेंगे बाबा महाकाल
- भस्म आरती: रजत सर्प, चंद्र के साथ भांग और आभूषण से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार, श्रद्धालुओं ने लिया भगवान का आशीर्वाद
पुराने शहर के लोग उठाएंगे लाइट एंड साउंड का लुत्फ
उज्जैन :- कुछ ही दिनों में पुराने शहर के लोग मनोरंजन का लुत्फ उठाएंगे। रात के समय रामघाट स्थित राणोजी की छत्री पर लाइट एंड साउंड कार्यक्रम आयोजित करने की एक योजना है। सोमवार को रामघाट के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर संकेत भोंडवे ने बताया कि ऐतिहासिक धरोहर राणोजी की छत्री का शीघ्र ही कायाकल्प होगा। इस ऐतिहासिक इमारत पर उज्जैन के पौराणिक व ऐतिहासिक महत्व से संबंधित नाटक लाइट एंड साउंड के माध्यम से दिखाए जाएंगे। पुराने शहर के बाशिंदों के लिए यह एक प्रसन्नता की बात होगी कि महाराज विक्रमादित्य से संबंधित कथाओं की जानकारी भी उन्हें मिलेगी। साथ ही मनोरंजन भी होगा। विदित रहे कि पूर्व में शहर के चुनिंदा स्थानों पर महाराजा विक्रमादित्य के नाटक का मंचन किया गया था। जिसे शहरवासियों ने सराहा था।
कोठी पैलेस, जालसेवा निकेतन ग्राउंड पर आयोजित विक्रमादित्य नाटक ने जहां जानकारी शहरवासियों को उपलब्ध करवाई थी, वहीं मनोरंजन में भी चार चांद लगाए थे। कलेक्टर भोंडवे ने शिप्रा नदी के तट को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना बनाई है। पर्यटकों को लुभाने के लिए शिप्रा आरती भी गंगा आरती की तरह ही भव्य बनाने पर विचार किया जा रहा है। इस दौरान रामघाट पर उपस्थित संवाददाता ने जब कलेक्टर का ध्यान नदी में निरंतर डूब रहे लोगों की समस्या पर आकृष्ट किया तो कलेक्टर ने घाट पर ड्यूटी देने वाले नगर सैनिकों का उपस्थिति पत्रक उसी समय मंगवाया और सैनिकों को अनुपस्थित पाकर शीघ्र ही उनके विरुद्ध कार्रवाई की बात कही। इस दौरान घाट पर फस्र्ट एड मेडिकल सुविधा की मांग भी लोगों द्वारा की गई।
कलेक्टर से डूबने वाले लोगों को बचाने के उपरांत चिकित्सालय ले जाने में होने वाली देरी पर भी बात की गई। इस दौरान घाट पर 24 घंटे एक एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध करवाने की मांग समाजसेवी विनोद चौरसिया, लोटावाला गुरु आदि ने की। कलेक्टर भोंडवे ने इस दिशा में शीघ्र ही कदम उठाने का आश्वासन दिया। कलेक्टर भोंडवे ने कमिश्नर एमबी ओझा को घाट की वस्तुस्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि इस क्षेत्र को एक अच्छे पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जा सकता है। उन्होंने नदी के आसपास ही मलखंभ जैसे खेल की स्पर्धा आयोजित करने की बात भी कही।
शौचालय की परेशानी भी बताई
चूंकि वर्षभर श्रद्धालु शिप्रा स्नान के लिए आते हैं और घाट पर शौचालय की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। अत: कलेक्टर का ध्यान इस ओर दिलाया गया तो उन्होंने शीघ्र ही शौचालय की पुख्ता व्यवस्था करने की बात कही।