विश्व पर्यावरण दिवस:टॉवर से निकाली रैली, लोगों को देंगे समझाइश

उज्जैन :- विश्व पर्यावरण दिवस पर सोमवार को नगर निगम द्वारा दो-बीन डस्टबिन योजना का शुभारंभ किया गया। इसके लिए कचरा एकत्रित करने वाले वाली गाडिय़ों को एकत्रित कर रैली निकाली गई जो विभिन्न मार्गों से होकर छत्रीचौक पहुंची जहां रैली का समापन हुआ। इसके बाद वाहनों को वार्डों में रवाना किया गया।नगर निगम द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत सोमवार सुबह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम उठाते हुए शहर को १०० प्रतिशत कचरा पृथकीकरण करने के लिए दो-बीन हर दिन डस्टबिन अभियान का शुभारंभ किया गया। इसके अंतर्गत सुबह ६.३० बजे टॉवर चौक पर कचरा उठाने वाली गाडिय़ों को एकत्रित किया गया।

इसके बाद महापौर मीना जोनवाल ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली फ्रीगंज, दशहरा मैदान, तीन बत्ती चौराहा, फ्रीगंज ओवरब्रिज, चामुंडा माता चौराहा, देवासगेट, मालीपुरा, महाकाल मार्ग, गुदरी, पटनी बाजार होते हुए छत्रीचौक पहुंचकर समाप्त हुई।

रैली के माध्यम से गीला कचरा हरे डस्टबिन में व सूखा कचरा नीले डस्टबिन में डालने की समझाइश दी गई। रैली में हाथों में तख्तियां थामे विद्यार्थी भी शामिल हुए। तख्तियों पर अपना कचरा आप उठाओ, घर-बाहर को स्वच्छ बनाओ, स्वच्छता के दो ही रंग, नीला-हरा हो संग जैसे स्लोगन लिखे हुए थे। रैली के समापन के बाद सभी गाडिय़ों को वार्डों में रवाना किया गया। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर आशीष सिंह, पार्षद पे्रमलता बैंडवाल, दुर्गा चौधरी, नीलूरानी खत्री, करुणा जैन, रिंकू बैलानी आदि उपस्थित थे।

अब लोगों को देंगे समझाइश
महापौर मीना जोनवाल ने बताया दो-बिन डस्टबिन योजना के तहत अब लोगों को गीला और सूखा कचरा अलग करने की समझाइश दी जाएगी। घरों में भी सूखा और गीला कचरा अलग रखें और जब कचरा उठाने के लिए निगम के वाहन वार्ड में पहुंचे तो गीला कचरा हरे डस्टबिन व सूखा कचरा नीले डस्टबिन में डालें और स्वच्छ भारत मिशन में अपना योगदान दें। प्रत्येक नागरिक इसमें सहयोग करें जिससे मिशन को सफल बनाकर स्वच्छ भारत का सपना पूरा किया जा सके।

Leave a Comment