देवकी की सखी बनी उज्जैन की बेटी

उज्जैन :- एंड टीवी पर सोमवार से शुरू हुए धारावाहिक परमावतार श्री कृष्ण ने पहले ही दिन दर्शकों को मोहित कर लिया। इस धारावाहिक में देवकी की सखी सुनंदा की भूमिका में उज्जैन की बेटी प्रिया तिवारी नजर आई। प्रिया पान व्यवसायी पुरुषोत्तम तिवारी (कचरू भैया) की बेटी हैं। प्रिया बीते दो-तीन सालों से माॅडलिंग के क्षेत्र में सक्रिय हैं। माॅडलिंग करते-करते उन्हें टीवी पर धारावाहिक का प्रस्ताव मिला। प्रिया ने माॅडलिंग के साथ अभिनय में भी अपनी निश्छल मुस्कान के साथ छाप छोड़ी। अब वे चैनल पर अपने अभिनय की छाप छोड़ रही हैं।

Leave a Comment