- Mahakal Temple: अवैध वसूली के मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, एक आरोपी निकला HIV पीड़ित; सालों से मंदिर में कर रहा था काम ...
- महाकाल मंदिर में बड़ा बदलाव! भस्म आरती में शामिल होना अब हुआ आसान, एक दिन पहले मिलेगा भस्म आरती का फॉर्म ...
- भस्म आरती: मंदिर के पट खोलते ही गूंज उठी 'जय श्री महाकाल' की गूंज, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर भस्म अर्पित की गई!
- भस्म आरती: मकर संक्रांति पर बाबा महाकाल का किया गया दिव्य श्रृंगार, तिल्ली के लड्डू से सजा महाकाल का भोग !
- मुख्यमंत्री मोहन यादव का उज्जैन दौरा,कपिला गौ-शाला में गौ-माता मंदिर सेवा स्थल का किया भूमि-पूजन; केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल भी थे मौजूद
ए ग्रेड मंडी में पहली बार खुले आसमान में उपज की नीलामी
उज्जैन । हर साल 22 करोड़ से ज्यादा राजस्व चुकाने वाली मंडी में मंगलवार को पहली बार खुले आसमान के नीचेे उपज की नीलामी हुई। किसानों को शेड के नीचे जगह नहीं मिली तो फूटकर अनाज लेकर आए किसानों को खुले आसमान के नीचे उपज रखकर नीलामी का इंतजार करना पड़ा। व्यापारियों ने चलित नीलामी की।
सुबह नीलामी शुरू होनेे के कुछ देर बाद व्यापारियों ने खड़े रखने की जगह नहीं होने के कारण नीलामी बंद कर दी थी। ऐसा नहीं है कि मंडी में जगह नहीं है। मंडी के सभी 11 शेड व दो हाइराइज शेड में प्याज भरे हैं। प्रशासन ने खुली नीलामी भी कराई लेकिन व्यापारियों ने प्याज नहीं उठाए। मंडी अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला के अनुसार जिन व्यापारियों ने खुली बोली लगाकर प्याज खरीदे हैं, उन्हें तीन दिन का समय दिया है। इस अवधि में प्याज नहीं उठाए तो कार्रवाई की जाएगी। अनाज तिलहन व्यवसायी संघ के सचिव जितेंद्र अग्रवाल ने बताया मंडी प्रबंधन किसानों का ध्यान नहीं रख रहा है। मंगलवार को तो खुले आसमान के नीचे नीलामी हो गई लेकिन बारिश आने पर किसानों को होने वाले नुकसान की भरपाई कौन करेगा। मंडी प्रबंधन को चाहिए कि शेड जल्दी से जल्दी खाली करवाएं। उधर, नीलामी शेड में रखे पांच हजार क्विंटल प्याज में से दस फीसदी सड़ने लगे हैं।
4.51 रु. किलो में 8454 टन प्याज की नीलामी
समर्थन मूल्य पर खरीदे प्याज की मंगलवार को नरवर में खुली नीलामी हुई। मंडी अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला के अनुसार उज्जैन मंडी के तहत नरवर में भंडारित प्याज की नीलामी व्यापारियों ने लगाई। घनश्यामदास मूलचंद ने 650 टन 352 रुपए क्विंंटल, अंजलि इंटरप्राइजेस ने 1400 टन 342 रुपए क्विंटल एवं 2800 टन 381 रुपए क्विंटल में प्रदीप ट्रेडर्स ने 1300 टन प्याज 316 रुपए क्विंटल में व 1104 टन 451 रुपए क्विंटल में शिवशक्ति ट्रेडर्स ने 1200 टन प्याज 445 रुपए क्विंटल में खरीदा। अब तक की नीलमी में भाव 2.20 रुपए से ऊपर नहीं बोले गए थे।