- श्री महाकालेश्वर मंदिर में एंट्री का हाईटेक सिस्टम हुआ लागू, RFID बैंड बांधकर ही श्रद्धालुओं को भस्म आरती में मिलेगा प्रवेश
- कार्तिक पूर्णिमा आज: उज्जैन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, माँ क्षिप्रा में स्नान के साथ करते हैं सिद्धवट पर पिंडदान
- भस्म आरती: भांग, चन्दन और मोतियों से बने त्रिपुण्ड और त्रिनेत्र अर्पित करके किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- Ujjain: बैकुंठ चतुर्दशी आज, गोपाल मंदिर पर होगा अद्भुत हरि-हर मिलन; भगवान विष्णु को जगत का भार सौंपेंगे बाबा महाकाल
- भस्म आरती: रजत सर्प, चंद्र के साथ भांग और आभूषण से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार, श्रद्धालुओं ने लिया भगवान का आशीर्वाद
ट्रेनों में चोरी करने वाला मास्टर माइंड और साथी गिरफ्तार
उज्जैन । जीआरपी रेलवे पुलिस ने सांसी गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान इन्होंने टे्रनों में चोरी करने की तीन वारदातें कबूल की हंै। पुलिस माल जब्त करने के लिये हरियाणा गई हुई जहां उसने दस लाख रुपए माल जब्त किया है। पुलिस की टीम दोपहर तक उज्जैन आएगी। इसके बाद मामले का खुलासा किया जाएगा। इंदौर पुलिस ने यात्री टे्रनों में चोरी करने वाले सांसी गिरोह के सदस्य राजकुमार सांसी निवासी जिंद (हरियाणा) को गिरफ्तार किया था। उज्जैन जीआरपी पुलिस उसे प्रोडेक्शन वारंट पर पूछताछ के लिये उज्जैन लाई थी। पूछताछ के दौरान बदमाश ने इंदौर जयपुर एवं साबरमती एक्सप्रेस सहित एक अन्य टे्रन में चोरी की वारदात करना कबूल किया और बताया कि चोरी का पूरा माल उन्होंने हरियाणा में बेचा है।
पुलिस माल जब्त करने के लिए थाना प्रभारी विपिन बाथम के नेतृत्व में हरियाणा गई थी। जहां पुलिस ने हरियाणा पुलिस की मदद से 10 लाख रुपए से अधिक का माल जब्त किया है। पुलिस ने राजकुमार के एक अन्य साथी को भी हिरासत में लिया है। पुलिस टीम दोपहर तक उज्जैन पहुंचेगी। इसके बाद पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।