अज्ञात बदमाश ने एटीएम का पिन नंबर पूछ कर हजारों रुपए उड़ाए

उज्जैन । अज्ञात बदमाश ने एक युवक से बैंक अकाउंट नंबर और एटीएम कोड पूछकर हजारों रुपए खाते से निकाल लिए। पुलिस बदमाश की तलाश कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार नागदा के प्रकाशनगर में रहने वाले बद्रीलाल पिता शिवनारायण मीणा के साथ यहां वारदात हुई। किसी अज्ञात ने उनके मोबाइल पर फोन कर बैंक अकाउंट नंबर और एटीएम कोड पूछकर उनके खाते से ३० हजार रुपए निकाल लिए। उन्होंने ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की रिपोर्ट नागदा पुलिस थाने में दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात बदमाश की तलाश कर रही है। गौरतलब है कि इसके पहले भी इस प्रकार की दर्जनों वारदातें हो चुकी हैं लेकिन आज तक एक भी आरोपी नहीं पकड़ा जा सका।

Leave a Comment