बग्घी, ध्वज के साथ पालकी में निकले बाबा रामदेव

उज्जैन | बाबा रामदेव के जन्मोत्सव पर बुधवार को शहर के रामदेव मंदिरों में उत्सव मनाए गए। कतिया बाखल से देरशाम भक्ताें ने चलसमारोह निकला जिसमें बैंड-बाजे, घोड़े-बग्घी व रंग-बिरंगी ध्वजाओं के साथ पालकी में बाबा रामदेव की प्रतिमा विराजित कर निकाली गई। पाटपाला मंदिर से झंडा यात्रा भी निकली। दिनेश जोधावत ने बताया चलसमारोह का शुभारंभ पार्षद माया राजेश त्रिवेदी, जगदीश पांचाल ने ध्वज पूजन कर किया। चलसमारोह पुनः मंदिर पहुंचा जहां रात को महाआरती हुई। सुबह बंजारा विकास समिति ने ग्राम पाटपाला रामदेव बाबा मंदिर से पद यात्रा निकाली जो विभिन्न मार्गों से होकर फ्रीगंज छोटे गोपाल मंदिर पर समाप्त हुई। यात्रा में झंडे लिए भक्त, बैंड, झांकी, अखाड़े के साथ समिति के प्रदीपकुमार झा, शिव गरातिया, प्रहलाद मंडलोई, भीमसिंह गिरधारी, जीवन गरातिया आदि शामिल हुए।

Leave a Comment