- कोहरे में भी नहीं थमी भक्ति! भक्ति और उत्साह से हुआ मध्यप्रदेश में नए साल का स्वागत...
- भस्म आरती: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में नववर्ष का उत्सव, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर चढ़ाई गई भस्म!
- साल के आखिरी दिन महिदपुर में पसरा मातम: उज्जैन के पास महिदपुर रोड पर पिकअप पलटी, तीन की मौत; कई घायल
- भस्म आरती: तड़के चार बजे जय श्री महाकाल की गूंज से गूंजा उज्जैन, रजत त्रिशूल डमरू और रुद्राक्ष की माला अर्पित कर किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- नाथ ने पूजे भोलेनाथ! केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे उज्जैन, श्री महाकालेश्वर भगवान के किए दर्शन
महाकाल मंदिर की सफाई ठेका व्यवस्था पर उठे सवाल
उज्जैन । सिंहस्थ में महाकाल मंदिर की साफ सफाई की व्यवस्था का ठेका ५६ लाख रूपये साल के हिसाब से दिया गया था। सिंहस्थ के दौरान पूरे महाकाल मंदिर की साफ सफाई ५६ लाख में आसानी से हो रही थी। महाकाल मंदिर में मार्च महिने में सफाई का ठेका तीन करोड़ ८५ लाख में दिया गया जिस पर अब सवाल खड़े होना शुरू हो गये हैं। अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए यह ठेका दिया गया है। मार्च माह में पुणे की कंपनी बीबीजी नामक एजेंसी को ठेका दिया गया। सूत्रों का कहना है कि प्रबंध समिति से जुड़े एक अधिकारी के परिजनों को उपकृत करने के लिए यह ठेका दिया गया है। फिलहाल जो भी हो मंदिर के ठेके को लेकर प्रभारी मंत्री के द्वारा जांच करवाने की बात से मंदिर में हलचल का माहौल है और बीबीजी के कर्ताधर्ता अपना ठेका बचाने की जुगाड़ में लगे हुए हैं।
सफाई का ठेका किसी का भी हो बक्शा नहीं जाएगा
दो दिन पूर्व प्रभारी मंत्री भूपेंद्रसिंह महाकाल मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे थे। पूजन करने के बाद सफाई ठेके को लेकर भी उनसे सवाल किये गए तो उन्होंने कहा कि वे अपने स्तर पर जांच करवाएंगे। सफाई का ठेका किसी का भी हो उसे बक्शा नहीं जाएगा।