- उज्जैन आईटी पार्क: भूमिपूजन से पहले उज्जैन आईटी पार्क को मिली जबरदस्त सफलता, 11 कंपनियों की आई जबरदस्त डिमांड
- भस्म आरती: मस्तक पर सूर्य, भांग, चन्दन और त्रिपुण्ड अर्पित कर किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- भस्म आरती: बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार त्रिपुण्ड, भांग, चन्दन अर्पित करके किया गया!
- भस्म आरती: राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, त्रिपुण्ड, त्रिनेत्र, चन्दन और फूलों की माला अर्पित कर किया गया दिव्य श्रृंगार
- बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए 'गदर 2' के अभिनेता उत्कर्ष शर्मा, लगभग दो घंटे तक महाकाल की भक्ति में दिखे लीन; उत्कर्ष बोले- मेरे लिए बेहद अद्भुत अनुभव!
भट्टा संचालक से 80 हजार रु. लूटकर भागी इंदौर की दुल्हन गिरफ्तार
उज्जैन | बड़नगर के ईंट भट्टा संचालक से शादी के एक दिन बाद ही भाग जाने वाली लुटेरी दुल्हन और उसके फर्जी मामा-मामी को पुलिस इंदौर से पकड़कर ले आई है। पुलिस ढाई माह से महिला व उसके साथियों को तलाश रही थी, सूचना मिलते ही इंदौर से सभी को हिरासत में ले लिया। शादी के नाम पर यह गिरोह लोगों को शिकार बनाता था और बाद में सभी मिलकर रुपए का बंटवारा कर लेते थे। पुलिस आरोपियोंं से पूछताछ कर रही है।
चिमनगंज मंडी टीआई अरविंद तोमर ने बताया इंदौर के गौरीनगर से सीमा उर्फ दुर्गा उर्फ दिव्या व कुशवाहनगर से उसकी मुंहबोली मामी सारिका व मामा राकेश पिता कपूरचंद अहिरवार को गिरफ्तार किया गया। एसआई कमलेश गौर से मामले में जांच कराई जा रही है। तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर बुधवार को कोर्ट में पेश करने पर दो दिन का रिमांड मिला है। पूछताछ में शादी के नाम पर और भी धोखाधड़ी का पता किया जा रहा है। अन्य थानों से भी संपर्क किया गया है कि उनके यहां भी इस तरह की धोखाधड़ी हुई हो तो संबंधित पीड़ित चिमनगंज थाने पर संपर्क करें। टीआई तोमर के मुताबिक यह आपराधिक गिरोह है जो यही काम करता है। पहले शादी करवाने के नाम पर लड़की दिखाई जाती है फिर उसके बदले मोटी रकम वसूल शादी करवाते हैं। अगले दिन दुल्हन भाग निकलती है। बाद में सभी मिलकर रूपए बांट लेते है। सीमा मूलत: राजस्थान के प्रतापगढ़ की निवासी है। इंदौर में वह एक युवक को पति बताकर रह रही थी। वहीं मुंहबोली मामी सारिका अकोला महाराष्ट्र की रहने वाली है।
चिमनगंज थाने में ही दो मामले
चिमनगंज थाने में शादी के नाम पर धोखाधड़ी के दो मामले दर्ज है। बड़नगर के ईंट भट्टा संचालक दिनेश प्रजापत से 80 हजार लेकर शादी करने के मामले में सीमा समेत चार आरोपी पकड़े जा चुके हैं। माकड़ौन का कालू अभी भी फरार है। पुलिस ने बताया उसी ने सीमा की शादी के लिए दिनेश से 25 जुलाई 2017 को संपर्क किया था। वहीं शादी के नाम पर धोखाधड़ी का दूसरा मामला ईदगाह के पास वीरनगर का है। किराना दुकान संचालक से ढांचा भवन की महिला ने खुद को मैरिज ब्यूरों संचालिका बता इसी तरह एक महिला से शादी करवाई थी। अभी भी संचालिका उक्त मामले में फरार है।