- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
16 जाली कंपनियां बनाकर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार
उज्जैन | लोगों को पांच साल में दुगनी रकम और अच्छी लोकेशन में जमीन का प्रलोभन देकर मप्र समेत पांच राज्यों में करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले चिटफंड कंपनी के एचआर मैनेजर को ईओडब्ल्यू ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। सालभर पहले 16 दिसंबर को आरोपी के पिता को पकड़ा था जो वर्तमान में जेल में है। पिता के बाद बेटे को भी पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया। धोखाधड़ी के केस में आरोपी की मां भी अमानत में खयानत करने की मुल्जिम है पुलिस उसे भी पकड़ेगी।
आर्थिक अपराध अनुसंधान ब्यूरो उज्जैन में शुष्क इंडिया प्रायवेट लिमिटेड के 21 कर्ताधर्ताओं के खिलाफ डेढ़ साल पहले जमनाप्रसाद राजपूत समेत अन्य पीड़ितों ने धोखाधड़ी की शिकायत की जिसमें कंपनी के मास्टर माइंड एचआर मैनेजर अनिल लोधी निवासी मक्सी को ईओडब्ल्यू उज्जैन टीम के एएसआई अशोक राव, आरक्षक मोहनपाल, गौरव जोशी, भरत मंडलोई ने नानाखेड़ा बस स्टैंड से बुधवार को गिरफ्तार किया। ईओडब्ल्यू एसपी राजेश रघुवंशी को आरोपी के बारे में सूचना मिली थी। उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। ईओडब्ल्यू अधिकारियों ने बताया मप्र, कर्नाटक, हरियाणा, आंध्रप्रदेश व उड़ीसा तक लोधी व कंपनी के अन्य लोगों ने बोगस कंपनियां तैयार कर रुपए ऐंठे। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है। आरोपी के पिता कैलाश लोधी भी धोखाधड़ी में शामिल है जो भैरवगढ़ जेल में है। अनिल के बारे में पता चला कि उसने धोखाधड़ी के पैसो से सिहोर, भोपाल, इंदौर, विदिशा व अन्य जगह खुद व परिवार के लोगों के नाम से संपत्ति खरीद रखी है। इसके दस्तावेज भी जब्त किए जाएंगे।