- HMPV से घबराने की कोई जरूरत नहीं! Ujjain मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी का बड़ा बयान, बोले- अफवाहों से बचें...
- उज्जैन में हुआ ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन, 25 घंटे से ज्यादा चला हास्य कवि सम्मेलन; Golden Book of Records में दर्ज हुआ नया विश्व रिकॉर्ड!
- भस्म आरती: दिव्य रजत मुकुट और चंदन अर्पित करके किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
टिकिट पाने के लिए कांग्रेस के शहर व जिला अध्यक्ष ने दिए इस्तीफे
उज्जैन | शहर कांग्रेस अध्यक्ष मीणा तथा जिला कांग्रेस अध्यक्ष दरबार ने पीसीसी प्रभारी और अध्यक्ष को इस्तीफे भेज दिये हैं। कांग्रेस के गलियारों में ही खबर है कि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया ने यहां पार्टी टिकट के लिये दावेदारी जताने वालों से कहा था कि पद पर रहते टिकिट नहीं दिये जायेंगे।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष मीणा उत्तर से और जिला कांग्रेस अध्यक्ष दरबार दक्षिण से विधानसभा चुनाव लडऩा चाहते हैं। अत: दोनों ने पीसीसी सहित पार्टी के प्रदेश प्रभारी को अपने अपने इस्तीफे सौंप दिये हैं लेकिन इसे अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है। पार्टी के भीतर से ही चर्चा सामने आई है कि दोनों के इस्तीफे सौंपे जाने के बाद नये दावेदार सक्रिय हो गये हैं कि उन्हें कांग्रेस यह पद सौंप दे। हालांकि पार्टी के अध्यक्ष जैसे पद पर 60 वर्ष से ज्यादा के नेता को नहीं बैठाया जाना है और इससे कम उम्र वाले खुद को विधानसभा का दावेदार मानते हैं और चुनाव तक कोई जोखिम नहीं लेना चाहते।
वर्तमान में जो पार्टी अध्यक्ष के लिये जुगत में हैं वे अभी इतने अनुभवी नहीं हैं कि उन्हें पद सौंप दें तो वे संगठन ठीक से चला सकें और चुनाव में आम कार्यकर्ताओं को साथ लेकर प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित कर सकें। खैर कांग्रेस में शहर व जिला ग्रामीण दोनों अध्यक्षों के इस्तीफे सौंप दिये जाने की खबर के बाद इन पदों पर आंख गाड़े लोग ही पार्टी के भीतर की खबरें ले रहे हैं और अपनी पदस्थी के लिये बड़े नेताओं के यहां भी हाजिरी दे रहे हैं।