- भस्म आरती: दिव्य रजत मुकुट और चंदन अर्पित करके किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
“बेटी का विवाह हमारे बेटे से करो, वरना हम लड़की को उठा ले जाएंगे”
उज्जैन | मंगलवार की जनसुनवाई में कलेक्टर के पास फरियाद लेकर तराना से आई फरियादी मां सोनाबाई पति धन्नालाल गुर्जर ग्राम गावड़ी ने बताया कि शाजापुर जिले के टांडा गांव के निवासीगण दबाव बना रहे है कि नाबालिग बेटी का विवाह हमारे बेटे से करो, अन्यथा हम लड़की को उठा ले जाएंगे।
लड़की की मां सोनाबाई ने कहा कि हमने २० फरवरी को इस संबंध में एसपी को भी शिकायत की और कलेक्टर भी शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई तथा २८ मार्च को लड़की के मोबाइल पर धमकी भरा फोन आया कि शादी नहीं की तो तुझे उठा ले जाएंगे।
कलेक्टर को की गई शिकायत में महिला ने जीवन पिता अंबाराम, ईश्वर पिता अंबाराम, अंबाराम पिता दरियाली, लच्छू पिता शिवलाल, भरत पिता बलदेव, रतन पिता बलदेव, इंदरसिंह तथा गंगाराम सभी निवासी ग्राम टांडा तहसील बेरछा जिला शाजापुर पर आरोप लगाएं है कि जीवनसिंह से सगाई का दबाव बनाकर शादी अन्यथा अपहरण और एवज में ५ लाख रुपए मांग रहे है। इसके अलावा भी अन्य आवेदक अपनी समस्याओं के संबंध में जनसुनवाई में पहुंचे। यहां अधिकारियों ने संबंधित विभागों को समस्याओं के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।