CM देंगे दिव्यांगों को कुछ ऐसी सौगात, रोजगार के साथ मिलेंगे उपकरण भी

उज्जैन | भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिम्को के सहायक उत्पादन केन्द्र का उद्घाटन शनिवार सुबह ११.३० बजे देवास रोड स्थित ग्राम मानपुरा में किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान मुख्य अतिथि होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचन्द गेहलोत करेंगे। बता दें कि यहां दिव्यांगों के लिए ट्राईसाइकिल, ट्रायपॉड, कैलीपर्स, मोटराईज्ड ट्राइसाइकिल, स्टिक आदि का निर्माण किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रदेश के सामाजिक न्याय, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव, गृह एवं परिवहन मंत्री भूपेन्द्रसिंह भी मौजूद रहेंगे।

दिव्यांगजन के लिए रोजगार ऋण मेला
इस अवसर पर दिव्यांगजन रोजगार मेला ऋण वितरण व स्वरोजगार टूलकिट वितरण किया जाएगा। दिव्यांगज निजी क्षेत्र में रोजगार के लिए बायोडाटा, शैक्षणिक रिकॉर्ड एवं व्यावसायिक प्रमाण-पत्रों की छायाप्रति लेकर शामिल हो सकते हैं। स्वरोजगार प्रारम्भ करने के लिए रियायती दर पर ऋण प्राप्त करने के लिए दिव्यांगजन प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, पेनकार्ड, मूल निवासी प्रमाण-पत्र, शैक्षणिक व व्यावसायिक योग्यता, अनुभव प्रमाण-पत्र, प्रोजेक्ट रिपोर्ट साथ लाना होगा। मेले संबंधी विस्तृत जानकारी 0734-2534205 से प्राप्त की जा सकती है।

 

Leave a Comment