- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
7 किलो गांजा ले जाता युवक गिरफ्तार
उज्जैन। महाकाल थाना पुलिस ने बडऩगर रोड मुल्लापुरा के समीप एक युवक को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से 7 किलो 50 ग्राम गांजा जप्त किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 8 आधुनिक 20 एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है। मिली जानकारी के मुताबिक 18 जून की दोपहर 12.30 बजे के लगभग मुल्लापुरा चौराहे पर पुलिसकर्मी खड़े हुए थे। इस दौरान एक्टिवा पर बैठकर एक युवक जा रहा था। शंका का होने पर उसे रोका और उसके झोले की तलाशी ली।
जिसमें 7 किलो 50 ग्राम गांजा रखा हुआ था। पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम शालू पिता सुनील राठौर निवासी चंपा कुंडी बहादुरगंज उज्जैन बताया। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो सानू का कहना था कि वह दौलतगंज निवासी एक युवक के कहने पर गांजा लेकर चंदूखेड़ी में एक व्यक्ति को देने जा रहा था। दौलतनगर निवासी व्यक्ति के लिए ही वह गांजे की तस्करी कर रहा है और वह मात्र एजेंट है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है कि कहीं सानू झूठ तो नहीं बोल रहा। फिलहाल जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।