- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
देर आये दुरुस्त आये, 4 इंच से अधिक बारिश
उज्जैन। लंबे इंतजार के बाद शहरवासियों को मानसून की पहली झड़ी ने राहत पहुंचाई। वैधशाला अधीक्षक के अनुसार रात भर में 110 मिमी बारिश दर्ज हुई है वहीं गंभीर बांध प्रभारी ने बताया कि रात भर से कैचमेंट एरिया में हो रही बारिश से गंभीर में अब तक 44 एमसीएफटी पानी आया है और पानी की आवक लगातार जारी है।
लंबे समय से तेज बारिश का इंतजार कर रहे शहरवासियों ने मानसून की पहली झड़ी से राहत महसूस की साथ ही मौसम में भी ठण्डक घुल गई। हालांकि शहर के निचले इलाकों में तेज बारिश के कारण नाले-नालियां ऊफनने के कारण घरों में पानी भराया और रहवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा, नगर निगम की टीम द्वारा सूचना मिलने के तुरंत बाद नाले-नालियों की सफाई कराई गई।
इन क्षेत्रों में भरा पानी
लोहे का पुल, मोहन नगर, एकता नगर, गणेश् कालोनी, गरीब नवाज कालोनी आदि क्षेत्रों में तेज बारिश के दौरान नाले ऊफन गये और गंदा पानी सड़कों पर आने के बाद घरों में आ गया। लोगों की शिकायत पर नगर निगम की सफाई टीम ने जेसीबी की मदद से नालों की सफाई प्रारंभ की साथ ही नालों के ऊपर बने अतिक्रमण भी तोड़कर पानी की निकासी सुचारू की गई।
जारी रहेगा बारिश का दौर
रात में झमाझम बारिश हुई जिससे शहर की निचली बस्तियों में पानी भर गया। जीवाजी वेधशाला अधीक्षक डॉ. राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि अभी तक 152 मिलीमीटर बारिश हुई थी, लेकिन 11 तारीख की रात में 110 मिलीमीटर बारिश होने से यह आंकड़ा 262 मिली मीटर पर पहुंच गया है। बंगाल की खाड़ी अरब सागर से कोटा मानसून सिस्टम सक्रिय हो गया है। जिससे मालवांचल सहित मध्यप्रदेश के अन्य क्षेत्रों में अच्छी बारिश होगी।