- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
संपर्क रिमझिम के बीच 15 अगस्त के लिये रिहर्सल परेड
उज्जैन। पुलिस बैण्ड और सशस्त्र बल के साथ स्कूली बच्चे 15 अगस्त मुख्य परेड स्थल दशहरा मैदान पर सुबह रिहर्सल करने पहुंचे। सूबेदार चंदेल ने बताया कि सशस्त्र बल, पुलिस जवानों सहित करीब आधा दर्जन स्कूल के बच्चे सुबह 8 बजे से दशहरा मैदान पर पहुंचकर 15 अगस्त मुख्य समारोह में होने वाली परेड की रिहर्सल कर रहे हैं। आज सुबह से शुरू हुई परेड रिहर्सल के दौरान रिमझिम बारिश भी हो रही थी, लेकिन सभी लोग कदमताल करते हुए ग्राउण्ड पर लगातार परेड करते रहे।
पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रीय गीत व धुनें बजाई जा रही थीं साथ ही सूबेदार द्वारा परेड के निर्देश भी दिये जा रहे थे। यहां आरआई द्वारा रिहर्सल परेड का निरीक्षण भी किया। सूबेदार चंदेल के अनुसार सुबह और दोपहर दो समय परेड रिहर्सल चलेगी अभी 300 लोग इसमें शामिल हो रहे हैं व अन्य स्कूली बच्चों, एनसीसी कैडेट्स भी शामिल होंगे।