महाकाल बाबा की आज की सवारी में शाही सवारी की रिहर्सल

उज्जैन। सावन भादो उत्सव के तहत महाकालेश्वर मंदिर से आज शाम ४ बजे बाबा महाकाल की पांचवी सवारी निकलेगी। सवारी में बाबा 5 रूपों में दर्शन देते चलेंगे। प्रशासन के लिए यह सवारी शाही सवारी की रिहर्सल भी होगी।
अगले सोमवार को बाबा महाकालेश्वर की शाही सवारी निकलेगी। इस मान से प्रशासन यह रिहर्सल भी करेगा कि शाही सवारी मैं कौन-कौन से इंतजाम और किए जाना है। शाही सवारी का काफिला भी लंबा होता है। प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह होती है कि समय से मंदिर से सवारी निकल जाए तथा सवारी समय पर लौट आए। सवारी में ९० से अधिक विभिन्न दल तथा भजन मण्डलिया भी शामिल होती है।

क्राउड मैनेजमेंट पर फोकस
कलेक्टर मनीष सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सवारी मार्ग पर क्राउड मैनेजमेंट को लेकर फोकस किया जाए क्योंकि शाही सवारी पर 2 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन को आते है। ऐसे में अधिकंाश जनदबाव वाले स्थानों पर व्यवस्थाएं एक चुनौती बन जाती है।

सवारी में आज बाबा के पांच स्वरूप
आज निकलने वाली महाकालेश्वर की पांचवी सवारी में मुख्य पालकी में भगवान चंद्रमौलेश्वर रूप में, हाथी पर मन महेश स्वरूप म,ें गरुडज़ी रथ पर शिव तांडव स्वरुप में, नंदी जी रथ पर उमा महेश रूप में तथा पांचवें रूप में होलकर स्वरुप में भक्तों को दर्शन देते चलेंगे।

Leave a Comment