- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ, केश शिल्पी मंडल की बैठक में अधिकारियों को फटकार
उज्जैन। मध्यप्रदेश कैश शिल्पी मंडल की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष नंद किशोर वर्मा ने शासन की योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने हेतु जिले की समीक्षा बैठक ली। जिसमें सेन समाज के लोगों ने अधिकारियों के सामने ही शासन के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ नहीं मिलने शिकायत की। जिस पर प्रदेश अध्यक्ष ने अधिकारियों को फटकार लगाई।
मध्यप्रदेश कैश शिल्पी मंडल की स्थापना मध्यप्रदेश सरकार द्वारा की गई थी जिसका उद्देश्य सेन समाज के गरीब लोग जो कि कटिंग बनाने का कार्य करते है। उन तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंच रहा हैं या नहीं इसकी समीक्षा करना है। सोमवार को राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त प्रदेश मंडल अध्यक्ष नन्द किशोर वर्मा जिले की समीक्षा बैठक ली। जिसमें समाज के लोगों सहित ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, जिला पंचायत के सीईओ सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में समाज के लोगों ने अध्यक्ष से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ नहीं मिलने की शिकायत की। सबसे ज्यादा लोगों ने कैश शिल्पी का कार्ड नही बनने की शिकायत की। जिस पर अध्यक्ष ने तुरंत संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को पात्र लोगों का कार्ड बनाने के साथ सभी योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। बैठक में बोर्ड की डायरेक्टर सरोज तंवर, जिला अध्यक्ष संतोष वर्मा, ट्रस्ट अध्यक्ष अशोक राठोर, अनूप सेन, अशोक सेन, भरत भाटी, महेश वर्मा, संजय वर्मा, सुभाष वर्मा, लखन वर्मा, रामचंद्र देवड़ा आदि समाजजन मौजूद थे।