- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
रामघाट से दो दिन में 15 किलो साबुन बरामद
उज्जैन। शिप्रा नदी के घाटों की सफाई और पानी को साफ स्वच्छ बनाने के लिये नगर निगम द्वारा अतिरिक्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर यहां स्नान, पूजन के लिये आने वाले श्रद्धालुओं को समझाईश दी जा रही है। इसी के अंतर्गत नगर निगम व ठेकेदार के कर्मचारियों ने दो दिन में साबुन लगाकर नदी में नहाने वाले श्रद्धालुओं से 15 किलो साबुन बरामद किये हैं।
नदी में साबुन शैम्पू लगाकर नहाना या कपड़े धोना प्रतिबंधित है। इसकी उद्घोषणा राणोजी की छत्री स्थित पुलिस चौकी से लगातार होमगार्ड के जवान करते हैं, बावजूद इसके यहां आने वाले श्रद्धालु उद्घोषणा को अनुसान कर साबुन, शैम्पू का उपयोग करते हैं जिससे नदी का पानी गंदा होता है। इसके अलावा लोगों द्वारा प्रतिबंध के बावजूद फोटो, मूर्तियां, पूजन हवन सामग्री भी नदी में प्रवाहित की जा रही है।
निगम आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश के बाद नगर निगम के सफाईकर्मियों के अलावा सफाई ठेकेदार के अतिरिक्त कर्मचारियों की ड्यूटी रामघाट पर लगाई गई है और उक्त कर्मचारी रामघाट पर नियमों का उल्लंघन करते पाये जाने पर उन्हें रोककर समझाईश दी जाती है और उपयोग किये जाने वाले साबुन व शैम्पू को जब्त भी किया जा रहा है।
रामघाट क्षेत्र की सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे मुकेश सारवान ने बताया कि लोगों को बार-बार मना करने के बावजूद साबुन व शैम्पू का उपयोग करने पर पिछले दो दिनों ने 15 किलो साबुन बरामद कर निगम में जमा कराया गया है। इसके अलावा जो लोग पूजन सामग्री, फोटो, मूर्ति नदी में विसर्जित करने आते हैं उन्हें समझाईश देकर उक्त सामग्री निर्माल्य कुण्ड में डाली जा रही है।
यह भी एक तरीका
रामघाट पर एक व्यक्ति बोरी में पूजन सामग्री, फोटो और मूर्तियां भरकर विसर्जन के लिये पहुंचा। उसे सफाईकर्मी ने रोका तो विवाद करने लगा इस पर सफाईकर्मी ने उक्त व्यक्ति से बोरी लेकर नदी में डाली और उसके जाते ही वह बोरी नदी से निकालकर निर्माल्य कुण्ड में डाल दी। सफाईकर्मी ने बताया कि समझाईश के बाद भी लोग नहीं मानते ऐसे में उनकी भावनाओं का सम्मान भी करना पड़ता है।
कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी
आयुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान रामघाट पर विशेष सफाई व्यवस्था करने और पानी को साफ स्वच्छ बनाये रखने के लिये निर्देश दिये गये थे उसी के अंतर्गत अतिरिक्त कर्मचारी लगाकर कार्य किया जा रहा है और अभी लोगों को समझाईश दे रहे हैं उसके बाद जुर्माने की कार्रवाई भी की जाएगी।
बी.एस. मेहते, स्वास्थ्यअधिकारी