- HMPV से घबराने की कोई जरूरत नहीं! Ujjain मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी का बड़ा बयान, बोले- अफवाहों से बचें...
- उज्जैन में हुआ ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन, 25 घंटे से ज्यादा चला हास्य कवि सम्मेलन; Golden Book of Records में दर्ज हुआ नया विश्व रिकॉर्ड!
- भस्म आरती: दिव्य रजत मुकुट और चंदन अर्पित करके किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
वकील को बंधक बनाकर डंडों से पीटा
उज्जैन। नेहरू नगर नागझिरी में रहने वाले एक वकील को कुछ युवकों ने जमानत कराने के बहाने तराना बुलाया और रास्ते से उसे पकड़कर ताजपुर स्थित घर ले गये जहां उसे बंधक बनाकर डंडों से मारपीट की गई। चंगुल से छूटने के बाद वकील चिमनगंज थाने पहुंचा व मारपीट करने वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया। रामलाल पिता चुन्नीलाल 72 वर्ष निवासी नेहरू नगर नागझिरी वकील हैं। रामलाल ने बताया कि कुछ माह पूर्व उन्होंने तोलाराम व मीणा के बीच लेनदेन के विवाद में समझौता कराया था।
तोलाराम की मृत्यु हो जाने के बाद उसका पुत्र रमेश निवासी ताजपुर लेनदेन के रुपये वकील रामलाल से मांग रहा था। कल रमेश ने फोन कर वकील रामलाल को जमानत कराने का बहाना बनाकर तराना बुलाया।
रामलाल अपनी बाइक से कायथा तक पहुंचे और यहीं से वकील रामलाल को रमेश व उसके 3-4 अन्य साथियों ने पकड़ा व जबरन ताजपुर ले गये। यहां वकील रामलाल को रमेश और उसके साथियों ने घर में बंधक बनाया व डंडों से पिटाई की। मारपीट में वकील को पीट व हाथ पैर में चोटे आईं। देर रात रमेश की पत्नी ने रामलाल को छुड़ाया जिसके बाद वह पैदल ही रात 1 बजे मोरखेड़ी में रहने वाले दोस्त के घर पहुंचे और उसी की बाइक पर सुबह चिमनगंज थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।