- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का पुन: परिचालन शुरू
उज्जैन। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर परिचालित की जाने वाली गाड़ी संख्या 01705/01706 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का पुन: परिचालन शुरू हुआ। मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया जिबलपुर से बान्द्रा टर्मिनस वाया भोपाल, उज्जैन, नागदा, रतलाम, वडोदरा से परिचालित की जा रही गाड़ी संख्या ा 01705/01706 जिसका अंतिम परिचालन 29 सितंबर को किया गया था। त्यौहारों के दौरान गाडिय़ों में अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन का परिचालन पुन: शुरू किया गया है।
स्पेशल गाड़ी संख्या 01706 जबलपुर बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस दिनांक 11 अक्टूबर से २७ दिसंबर तक हर गुरुवार को 14.10 बजे जबलपुर से चलकर उज्जैन (23.45/23.55), रतलाम (01.30/01.3५ शुक्रवार) होते हुए शुक्रवार को 12.45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
इसी प्रकार स्पेशल गाड़ी संख्या 01705 बांद्रा टर्मिनस जबलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 13 अक्टूबर से 29 दिसंबर तक हर शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से 00.15 बजे चलकर रतलाम (10.05/10.10), उज्जैन (12.00/12.10) होते हुए शनिवार रात 21.40 बजे जबलपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, होशंगाबाद, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, उज्जैन, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वापी एवं बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव रहेगा। ट्रेन मे एक सेकंड एसी, चार थर्ड एसी, 10 स्लीपर एवं 5 सामान्य कोच रहेंगे।