डीसीबी शाखा के एएसआई का भतीजा हनुमान मंदिर में मृत मिला

उज्जैन। पुलिस की डीसीबी शाखा में पदस्थ एएसआई का भतीजा बीती शाम ग्राम ढाबला फंटा स्थित हनुमान मंदिर में मृत अवस्था में मिला। भेरूगढ़ पुलिस ने शव बरामद कर पीएम रूम में रखवाया और परिजनों को सूचना दी है।
एसआई लुइस टोप्पो ने बताया कि राजेन्द्र पिता तिरातराम राठिया 35 वर्ष निवासी रायगढ़ का शव ढाबला फंटा स्थित हनुमान मंदिर से बरामद किया गया है। उक्त युवक पुलिस विभाग की डीसीबी शाखा में पदस्थ एएसआई बृजराज राठी का भतीजा था और उपचार के लिये उज्जैन आया था।

राजेन्द्र पिछले दिनों से अपने चाचा बृजराज राठी के मित्र नगर पुलिस कालोनी में रह रहा था और कल घर पर बिना बताये कहीं चला गया था। एसआई टोप्पो के अनुसार राजेन्द्र खेती करता था और उसके 4 बच्चे भी हैं। उसका शव पीएम रूम में रखवाने के साथ पिता को सूचना दी गई है। उनके उज्जैन पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा।

Leave a Comment