- भस्म आरती: महाकालेश्वर मंदिर में जयकारों के बीच हुई बाबा महाकाल की दिव्य भस्म आरती, राजा स्वरूप में किया गया भगवान का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज कुंभ के लिए मुख्यमंत्री को मिला विशेष आमंत्रण! हरिद्वार से आए निरंजनी अखाड़ा प्रमुख ने मुख्यमंत्री यादव से की भेंट, उज्जैन में साधु-संतों के लिए भूमि आवंटन निर्णय को स्वामी कैलाशानंद ने बताया प्रशंसनीय
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग-चंदन और रजत मुकुट के साथ सजे बाबा महाकाल, भक्तों ने किए अद्भुत दर्शन
- महाकाल के दर पर पहुंचे बी प्राक, भस्म आरती में शामिल होकर लिया आशीर्वाद; करीब दो घंटे तक भगवान महाकाल की भक्ति में दिखे लीन, मंगलनाथ मंदिर में भी की पूजा
- भस्म आरती: बाबा महाकाल के दिव्य श्रृंगार और भस्म आरती के साथ गूंजा "जय श्री महाकाल"
नवजात की हत्या करने वाले पिता को आजीवन कारावास
उज्जैन। नवजात बालिका को लालपुल स्थित शिप्रा नदी में फेंककर निर्मम हत्या करने के आरोप में न्यायालय ने उसके पिता को आजीवन कारावास एवं ५००० रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है। आगर रोड स्थित गांधीनगर निवासी शराफत अली, पिता असमत अली ने १२ दिसम्बर २०१६ को नवजात बालिका को लालपुल के समीप ले जाकर शिप्रा नदी में फेंक दिया था। मामले में नीलगंगा पुलिस ने १६ दिसंबर २०१६ को आरोपी शराफत अली को गिरफ्तार किया और उसके बाद विवेचना की। फिर न्यायालय में चालान पेश किया गया।
तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश संजय सिंह ने शराफत अली को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास एवं ५००० रुपए की सजा सुनाई। इसके साथ ही प्रकरण की साक्षी आरोपी की पत्नी यासीन बी के विरुद्ध धारा ३४४ जापो के अंतर्गत कार्रवाई करने का आदेश प्रदान किया। प्रकरण की विवेचना नीलगंगा थाने के तत्कालीन उपनिरीक्षक केएस गेहलोत द्वारा की गई। जबकि न्यायालय में शासन की ओर से पैरवी अतिरिक्त जिला अभियोजन अधिकारी सूरज बछेरिया ने की।