- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
शहर की जनता खा रही प्रतिदिन 15 क्विंटल हरा मटर और गोभी
उज्जैन। चिमनगंज मंडी स्थित सब्जी मंडी में इन दिनों हरे मटर की लगातार आवक बढ़ती जा रही है। शहर की जनता भी सब्जियों के राजा आलू और मटर का ठंड के मौसम में भरपूर मजा ले रही हैं। शहरवासी इन दिनों 10 से 15 क्विंटल हरा मटर प्रतिदिन सब्जी के रूप में खा रही है, हरे मटर की आवक मंडी में कई दिनों से शुरू हो गई है। शुरुआत में मटर के थोक भाव 100 से 120 रुपए प्रति किलो के हिसाब से थोक में बिका था, लेकिन जैसे-जैसे मटर की आवक बढ़ती गई, भाव में निरंतर कमी आती गई। इन दिनों सब्जी मंडी में हरा मटर प्रतिदिन 6 से 10 क्विंटल के लगभग आ रहा है। जिसके न्यूनतम थोक भाव 1500 रुपए एवं अधिकतम 2500 प्रति क्विंटल के हिसाब से मंडी में बिक रहा है।
मटर के साथ ही फूलगोभी की भी प्रतिदिन 3 से 6 क्विंटल की आवक मंडी में हो रही है, जिसके न्यूनतम थोक भाव 4 से लेकर 10 किलो तक मंडी में बिक रहा था। ठंड के मौसम में सब्जियों की खपत शहर में बढ़ जाती है। वर्तमान में शहर की सब्जियों की कुल खपत देखी जाए तो 20 क्विंटल प्रतिदिन के हिसाब से भी ज्यादा खपत शहर में हो रही है।
सब्जी मंडी में सुबह ६ बजे से सब्जियों की थोक नीलामी का कार्य प्रारंभ हो जाता है। नीलामी के पश्चात मंडी से ही लोडिंग वाहनों के माध्यम से सब्जियां शहर के अन्य ग्रामीण अंचलों में भी शहर के व्यापारियों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में भेजी जा रही है।