- सख्त कार्रवाई से चर्चा में आई बुरहानपुर कलेक्टर भव्या मित्तल, रिश्वत लेने वाले क्लर्क को बनाया चपरासी; पूरे देश में छाई चर्चा
- तेज रफ्तार बस ने दो युवकों को रौंदा, मौके पर हुई मौत; जबलपुर में मेला घूमकर लौटते वक्त हुई दुखद घटना
- धार्मिक शहरों में शराबबंदी! BJP की फायरब्रांड नेता उमा भारती ने CM यादव के फैसले का किया स्वागत, कहा - अभूतपूर्व निर्णय पर मोहन यादव जी का अभिनंदन।
- Simhastha 2028 की तैयारी: उज्जैन में कालभैरव मंदिर के पास बनने वाली नई मल्टी लेवल पार्किंग, श्रद्धालुओं को मिलेगा आराम ...
- भस्म आरती: श्री महाकालेश्वर भगवान का भांग, चंदन और सिंदूर से किया गया दिव्य श्रृंगार!
शहर की जनता खा रही प्रतिदिन 15 क्विंटल हरा मटर और गोभी
उज्जैन। चिमनगंज मंडी स्थित सब्जी मंडी में इन दिनों हरे मटर की लगातार आवक बढ़ती जा रही है। शहर की जनता भी सब्जियों के राजा आलू और मटर का ठंड के मौसम में भरपूर मजा ले रही हैं। शहरवासी इन दिनों 10 से 15 क्विंटल हरा मटर प्रतिदिन सब्जी के रूप में खा रही है, हरे मटर की आवक मंडी में कई दिनों से शुरू हो गई है। शुरुआत में मटर के थोक भाव 100 से 120 रुपए प्रति किलो के हिसाब से थोक में बिका था, लेकिन जैसे-जैसे मटर की आवक बढ़ती गई, भाव में निरंतर कमी आती गई। इन दिनों सब्जी मंडी में हरा मटर प्रतिदिन 6 से 10 क्विंटल के लगभग आ रहा है। जिसके न्यूनतम थोक भाव 1500 रुपए एवं अधिकतम 2500 प्रति क्विंटल के हिसाब से मंडी में बिक रहा है।
मटर के साथ ही फूलगोभी की भी प्रतिदिन 3 से 6 क्विंटल की आवक मंडी में हो रही है, जिसके न्यूनतम थोक भाव 4 से लेकर 10 किलो तक मंडी में बिक रहा था। ठंड के मौसम में सब्जियों की खपत शहर में बढ़ जाती है। वर्तमान में शहर की सब्जियों की कुल खपत देखी जाए तो 20 क्विंटल प्रतिदिन के हिसाब से भी ज्यादा खपत शहर में हो रही है।
सब्जी मंडी में सुबह ६ बजे से सब्जियों की थोक नीलामी का कार्य प्रारंभ हो जाता है। नीलामी के पश्चात मंडी से ही लोडिंग वाहनों के माध्यम से सब्जियां शहर के अन्य ग्रामीण अंचलों में भी शहर के व्यापारियों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में भेजी जा रही है।