- एडीएम अनुकूल जैन बने महाकाल मंदिर प्रशासक, पहले भी संभाल चुके हैं जिम्मेदारी; शासन का आदेश आने तक देखेंगे कार्य ...
- भस्म आरती: महाकालेश्वर मंदिर में जयकारों के बीच हुई बाबा महाकाल की दिव्य भस्म आरती, राजा स्वरूप में किया गया भगवान का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज कुंभ के लिए मुख्यमंत्री को मिला विशेष आमंत्रण! हरिद्वार से आए निरंजनी अखाड़ा प्रमुख ने मुख्यमंत्री यादव से की भेंट, उज्जैन में साधु-संतों के लिए भूमि आवंटन निर्णय को स्वामी कैलाशानंद ने बताया प्रशंसनीय
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग-चंदन और रजत मुकुट के साथ सजे बाबा महाकाल, भक्तों ने किए अद्भुत दर्शन
- महाकाल के दर पर पहुंचे बी प्राक, भस्म आरती में शामिल होकर लिया आशीर्वाद; करीब दो घंटे तक भगवान महाकाल की भक्ति में दिखे लीन, मंगलनाथ मंदिर में भी की पूजा
नये वर्ष की शुरुआत देवदर्शन के साथ, महाकालेश्वर मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भी भीड़
उज्जैन। सुबह की पहली किरण के साथ लोगों नये वर्ष की शुरुआत देवदर्शन के साथ की। महाकाल मंदिर में भस्मार्ती दर्शन के लिये 1700 लोग पहुंचे जबकि सुबह 11 बजे तक 50 हजार लोग सामान्य दर्शन कर चुके थे। नये वर्ष में शहर के प्रमुख मंदिरों में आकर्षक साज सज्जा व विशेष भोग का आयोजन भी रखा गया है।
नये वर्ष की शुरुआत देवदर्शन से करने का सिलसिला सुबह से प्रारंभ हुआ जिसके चलते महाकालेश्वर सहित मंगलनाथ, गढ़कालिका, हरसिद्धि व अन्य मंदिरों में भी खासी भीड़ रही। महाकालेश्वर की भस्मार्ती में कुल 1700 लोगों की परमिशन मंदिर प्रबंध समिति द्वारा जारी की गई थी। इसके अलावा देश भर के श्रद्धालुओं का मंदिर दर्शन को पहुंचने का सिलसिला सुबह से ही जारी था। सुबह 11 बजे तक मंदिर में करीब 50 हजार लोग दर्शन कर चुके थे जबकि भगवान के दर्शनों के लिये सैकड़ों की संख्या में लोग कतारबद्ध होकर अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे थे।
प्रसाद काउंटरों पर कतार
श्रावण मास के दौरान महाकालेश्वर मंदिर में दर्शनार्थियों की संख्या बढऩे के कारण प्रसाद काउंटरों पर कतार लगी थी। वैसा ही नजारा सुबह मंदिर प्रांगण के प्रसाद काउंटरों पर सुबह देखने को मिला। महाकालेश्वर मंदिर के प्रत्येक प्रसाद काउंटरों पर कतार लगी थी।
मंदिर परिसर बना सेल्फी झोन
महाकालेश्वर मंदिर में मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित है, लेकिन मंदिर परिसर में लोग अपने एंड्रायड मोबाइलों से सेल्फी लेते और ग्रुप फोटो करते नजर आये।