कार्यवाही : आरटीओ की टीम फिर उतरी सड़क पर

क्षेत्रीय परिवहन विभाग की टीम बुधवार को फिर सड़क पर आ गई। टीम ने देवासगेट बस स्टैंड से मुहिम शुरू करते हुए चार बसों को जब्त कर लिया। बसों पर रोड टैक्स का करीब लाखों रुपए बकाया होने पर कार्यवाही की गई है। दूसरे दिन भी जारी इस अभियान से वाहन विक्रयकर्ता और बस मालिकों में हड़कंप मच गया।

आरटीओ संतोष मालवीय बुधवार सुबह टीम के साथ देवासगेट बस स्टैंड पहुंचे। यहां बसों को चेक करने के बाद चार बसे जब्त कर ली गई। बताया जाता है कि बस संचालक करीब चार लाख रुपए बकाया होने पर भी टैक्स नहीं भर रहे थे।

यहां कार्यवाही के बाद टीम मक्सीरोड पर रवाना हो गई, जहां पर बसों के साथ डंपर व ट्रकों की भी जांच की जाती रही। याद रहे आरटीओ मालवीय ने मंगलवार से पांच दिवसीय चैकिंग अभियान शुरू किया है। इसके तहत बिना दो शो रूम संचालकों पर बिना अनुमति वाहन बेचने पर भी कार्यवाही की गई। वहीं करीब डेढ़ दर्जन वाहनों के चालान बनाते हुए एक लाख रुपए वसूल किए गए।

शोरूम के वाहनों पर दंड 
आरटीओ ने मंगलवार को कोयला फाटक स्थित राजलक्ष्मी शोरूम व घट्टिया के लक्ष्मी शोरूम पर बिना परमिशन के मोटर साइकिल बेचने पर कार्यवाही की थी। दोनों जगह से ३५ बाइक सीज करने के बाद उनके चेसिस लॉक कर दिए गए थे। अब सभी बाइक के टैक्स व जुर्माना भरने के बाद रिलीज होने के बाद आरटीओ से अनुमति मिलने पर ही बेंची जा सकेगी।

शोरूम पर ही रजिस्ट्रेशन होगा अनिवार्य 
आरटीओ जल्द ही शोरूम संचालकों को फिर अस्थाई नंबर जारी करने के लिए सूचना भेजने जा रहा है। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत शोरूम पर वाहन का रजिस्ट्रेशन करना जरूरी होगा। नतीजतनी वाहन का अस्थाई नंबर जारी हो सकेंगे, जिससे स्थाई नंबर नहीं आने तक वाहन का उपयोग कर सकेगा।

बाद में खरीदार आरटीओ में कार्यवाही पूरी करवा लेगा। पूर्व में आईजी उपेंद्र जैन ने वाहन चोरी पर अंकुश लगाने के लिए यह मुहिम छेड़ी थी और नियमों का पालन नहीं करने वालों शोरूम संचालकों पर केस भी दर्ज किए थे।

बिना अनुमति के वाहन बेचने वाले जुर्माना व टैक्स भरने के बार परमिशन के बाद वाहन बेच सकेंगे। अब शोरूम पर ही अस्थाई नंबर जारी करवाने की तैयारी भी की जा रही है।
संतोष मालवीय, आरटीओ

Leave a Comment