- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का उज्जैन दौरा: राहगीरी में दिखा अनोखा अंदाज! लाठी घुमाई, पंजा लड़ाया और की घुड़सवारी
- गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश पर्व आज: CM डॉ. मोहन यादव ने माथा टेककर किया गुरु गोविंद सिंह जी को नमन, सिख समाज ने किया CM यादव का सम्मान
- भस्म आरती: त्रिशूल, त्रिपुंड, चंद्र, बिल्व पत्र और गुलाब की माला से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे 'तारक मेहता फेम शैलेष लोढ़ा, नंदी हाल में पूजा-अर्चना कर देहरी से किया बाबा महाकाल का अभिषेक
- उज्जैन पुलिस का एक्शन! चाइना डोर पर पूरी तरह रोक, 10 पतंगबाज पर प्रकरण दर्ज
साबरमती एक्सप्रेस से बिहार का युवक गिरा
पैरों की अंगुलियां कटने और सिर में चोट लगने से बिगड़ा दिमागी संतुलन
साबरमती एक्सप्रेस में अहमदाबाद से बिहार के लिये यात्रा कर रहा युवक चलती ट्रेन से गिरकर घायल हो गया। सिर में चोट लगने की वजह से उसका दिमागी संतुलन बिगड़ गया। जिला चिकित्सालय में युवक का उपचार जारी है।
जानकारी के मुताबिक संतोष साहनी पिता राजेंद्र साहनी निवासी समस्तीपुर (बिहार) अपने दोस्त देवदत्त के साथ अहमदाबाद से समस्तीपुर के लिये साबरमती एक्सप्रेस में यात्रा कर रहा था। इसी दौरान चलती ट्रेन से गिरने पर उसके पैरों की सभी अंगुलियां कट गईं और सिर में भी गंभीर चोट आई।
पुलिस ने उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने बताया कि संतोष साहनी का मानसिक संतुलन भी बिगड़ गया है। संतोष ने बताया कि उसका दोस्त ट्रेन से आगे निकल गया। वह अहमदाबाद में मशीन ऑपरेटर का काम करता था। चलती ट्रेन से गिरने के बावजूद संतोष के दोस्त देवदत्त ने ना तो ट्रेन रुकवाई और ना किसी और को सूचना दी। काफी समय तक पटरियों पर पड़े रहने के बाद पुलिस ने उसे भर्ती करवाया।