- महाकाल मंदिर में अवैध दर्शन घोटाला: रितेश शर्मा न्यायिक हिरासत में, तीन नए नाम उजागर
- उज्जैन में सिंहस्थ-2028 की तैयारी: 3 सड़कों के चौड़ीकरण को मिली मंजूरी, 31.37 करोड़ रुपये होंगे खर्च
- भस्म आरती: मस्तक पर त्रिशूल, डमरू, और चंद्र अर्पित कर किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- नव वर्ष पर महाकाल मंदिर में भक्तों ने दिल खोलकर किया दान, भगवान को अर्पित किए रजत अभिषेक पात्र और मुकुट
- भस्म आरती: पंचामृत से अभिषेक के बाद किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
आगजनी: हरिफाटक ब्रिज के पास गैरेज में हादसा, चार लाख रुपए का नुकसान
तापने के लिए जलाई आग की चपेट में गैरेज, चार कार जलकर खाक
उज्जैन। हरिफाटक ब्रिज के समीप गुरुवार सुबह आगजनी हो गई। तापने के लिए जलाई आग की चपेट में गैरेज आने से वहां खड़ी चार कार जलकर खाक हो गई। फायर ब्रिगेड की दमकलों ने आग पर काबू पाया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।
इंदौर रोड हरिफाटक ब्रिज के पास कई कार-ट्रक मरम्मत की दुकानें हैं। वजीर पार्क निवासी फकरूद्दीन उर्फ फैजल पिता कमरूद्दीन का यहां फैजल ऑटो गैरेज है। तड़के गैरेज के पास ही एक ट्रक चालक ने ठंड से बचने के लिए ताप जलाया लेकिन जाते समय वह उसे बुझाकर नहीं गया।
नतीजतन हवा के कारण आग गैरेज तक पहुंच गई और चार कार उसकी चपेट में आ गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार दमकल मौके पर पहुंची और मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक यहां खड़ी चार कार जलकर खाक हो गई। गैरेज संचालक ने बताया आगजनी में करीब चार लाख का नुकसान हुआ है।
याद रहे गर्मी के मौसम हर वर्ष आगजनी की घटनाओं बढ़ जाती हैं। छोटी-सी चिंगारी भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है इसलिए लोग सतर्क रहें।
मालीपुरा में हुई घटना, शार्ट सर्किट से लगी आग
आगजनी की एक घटना बुधवार को मालीपुरा स्थित महाकाल कनक कॉम्प्लेक्स में हुई थी। यहां शार्ट सर्किट से एक बेल्ट की दुकान में आग लग गई थी। दमकलों ने यहां भी मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया लेकिन इस दौरान दुकान में रखा लाखों का सामान जलने की बात कही जा रही है।
गर्मी में आगजनी से रहें अलर्ट
- घर, संस्थानों में विद्युत लाइन चैक कर लें।
- होटल, शादी समारोह में आग बुझाने के संसाधन रखें।
- आग के काम सावधानी से करें, बच्चों को दूर रखें।
- काम होने के बाद ध्यान से आग बुझाएं, चैक करें।
- संभवत: खेतों में पराली (खापे) न जलाएं।
- आगजनी हो तो तुरंत फायर ब्रिगेड/पुलिस को कॉल करें।