महाकालेश्वर मंदिर में महिला सुरक्षाकर्मी का श्रद्धालु पर कुर्सी से हमला, वीडियो वायरल—ड्यूटी से हटाई गई सुरक्षाकर्मी

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर से मंगलवार सुबह एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें मंदिर के गेट नंबर 4 पर तैनात महिला सुरक्षाकर्मी और एक महिला श्रद्धालु के बीच जोरदार हाथापाई होती दिखाई दे रही है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विवाद इस कदर बढ़ गया कि गुस्से में आकर सुरक्षाकर्मी ज्योति ने कुर्सी उठाकर श्रद्धालु पर फेंक दी। यह घटना श्रद्धालुओं और सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में हुई, जिससे मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। इसके बावजूद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए। मामले को गंभीरता से लेते हुए मंदिर समिति के उप प्रशासक एस.एन. सोनी ने बताया कि सुरक्षाकर्मी ज्योति, जो क्रिस्टल सिक्योरिटी एजेंसी से जुड़ी है, उसकी ड्यूटी को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है।
सोनी ने स्पष्ट किया कि यदि भविष्य में उक्त सुरक्षाकर्मी को दोबारा ड्यूटी पर रखा भी जाता है, तो उसे ऐसी जगह पर तैनात किया जाएगा, जहां श्रद्धालुओं से उसका सीधा संपर्क न हो। यह कदम श्रद्धालुओं की सुरक्षा और धार्मिक वातावरण की गरिमा बनाए रखने के लिए उठाया गया है।