आसाराम की हर हलचल सुर्खियों में: भारी सुरक्षा में व्हीलचेयर पर दिखे आसाराम, उज्जैन में पंचकर्म उपचार के बाद लौट रहे थे आश्रम; मंगलवार को आयुर्वेदिक अस्पताल की टीम इलाज करने जाएगी आश्रम

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

नाबालिग और महिला से रेप केस में सजा काट रहे आसाराम की हर हलचल सुर्खियों में है। आज फिर उन्हें आयुर्वेदिक अस्पताल में पंचकर्म उपचार के बाद बाहर आते हुए देखा गया। इस दौरान किसी ने उनका वीडियो बना लिया। इस दौरान भारी सुरक्षा के बीच व्हीलचेयर पर बैठे आसाराम, सफेद कपड़ों और लाल टोपी में नजर आए।

सूत्रों के मुताबिक, उनके पैरों में समस्या है, जिसकी वजह से उन्हें चलने-फिरने में दिक्कत हो रही है। इसी के चलते उनके पंचकर्म और अन्य आयुर्वेदिक इलाज चल रहे हैं। वहीं, मंगलवार को आयुर्वेदिक अस्पताल की टीम उज्जैन के आश्रम में ही आसाराम का इलाज करेगी।

गौरतलब हो कि कोर्ट से जमानत मिलने के बाद आसाराम पहले इंदौर पहुंचे थे, जहां उनका प्रवचन करने का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद से वह उज्जैन के मंगलनाथ रोड स्थित आश्रम में रह रहे हैं। लेकिन यहां भी मामला शांत नहीं रहा। जैसे ही उनके अनुयायी को उनके उज्जैन में होने की खबर मिली, वे आश्रम के बाहर रोजाना जुट रहे हैं। वहीं, आसाराम का इंदौर में वीडियो वायरल होने के बाद उज्जैन के आश्रम में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सेवक हर आने-जाने वाले की सख्त जांच कर रहे हैं और प्रशासन की नजरें भी आश्रम पर टिकी हुई हैं।

Leave a Comment