राज्यसभा निर्वाचन के लिए संत बालयोगी उमेशनाथजी महाराज को उम्मीदवार घोषित किया
भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा निर्वाचन के लिए मध्य प्रदेश से राष्ट्रीय संत बालयोगी उमेशनाथजी महाराज को उम्मीदवार घोषित किया है। बालयोगी उमेशनाथजी को जिस समय यह सूचना मिली वें आश्रम में गुरु गोरक्षनाथजी के धूने पर पूजा अर्चना कर रहे थे। संतश्री को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाए जाने से वाल्मीकि समाज सहित अन्य पिछड़े समाज में हर्ष व्याप्त है। जानकारी मिलते ही आश्रम में भक्तों का तांता लग गया। सामाजिक समरसता, मानवता व राष्ट्रवाद…
और पढ़े..