- Ujjain: महर्षि श्रृंगी महाराज व माता शांता के मंदिर एवं आश्रम का हुआ भूमि पूजन, कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
- उज्जैन आएंगे उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, 66वें अखिल भारतीय कालिदास समारोह का करेंगे शुभारंभ; तैयारियां हुईं शुरू, 10 अक्टूबर को मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भी की थी कालिदास समारोह की समीक्षा
- J&K: देर रात खाई में गिरी सेना की गाड़ी, आगर जिले का जवान शहीद; मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सेना के जवान की मृत्यु पर किया शोक व्यक्त
- Chhath Puja 2024: आज छठ महापर्व का दूसरा दिन, महिलाएं उपवास रखकर छठी मैय्या की करती हैं पूजा; मिट्टी के चूल्हे पर बनाई जाती है गुड़ की खीर
- भस्म आरती: भांग, चन्दन, रजत त्रिपुण्ड और त्रिनेत्र अर्पित कर किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार
भस्म आरती: सिंदूर, चंद्र, आभूषण अर्पित कर बाबा महाकाल का किया गया दिव्य श्रृंगार!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में मंगलवार की सुबह सभा मंडप में वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन कर घंटी बजाई गई, जिसके बाद भगवान से आज्ञा लेकर सभा मंडप के चांदी के पट खोले गए। इसके पश्चात गर्भगृह के पट खोलकर भगवान को जल से स्नान कराया गया। नंदी हाल में भी नंदी जी का स्नान, ध्यान और पूजन किया गया।
मंदिर के कपाट खुलने के बाद भगवान महाकाल का दूध, दही, घी, शहद और फलों के रस से बने पंचामृत से अभिषेक पूजन किया गया। इसके बाद प्रथम घंटाल द्वारा हरि ओम का जल अर्पित किया गया। कपूर आरती के उपरांत, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार सिंदूर, चंद्र, आभूषण अर्पित करके किया गया। इसके बाद, महा निर्वाणी अखाड़े की ओर से भस्म अर्पित की गई और भगवान महाकाल को भस्म चढ़ाई गई। मान्यता है कि भस्म अर्पित करने के पश्चात भगवान निराकार से साकार रूप में दर्शन देते हैं।
इस अवसर पर मस्तक पर चंदन का तिलक और शेषनाग का रजत मुकुट धारण कर रजत की मुंडमाला और रजत जड़ी रुद्राक्ष की माला के साथ सुगंधित पुष्प से बनी फूलों की माला धारण की। बाबा को फल और मिष्ठान का भोग अर्पित किया गया।
इसी बीच, जैसे ही मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन प्रारंभ हुए, चारों ओर जय श्री महाकाल की गूंज सुनाई देने लगी और बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल का आशीर्वाद प्राप्त किया।