उज्जैन SP की बड़ी कार्रवाई! ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले बुलेट के सायलेंसर पर चला मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बुलडोजर …

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

आपने अब तक बुलडोजर को अतिक्रमण हटाते हुए देखा होगा, लेकिन इस बार मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का यह बुलडोजर ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले 100 बुलेट के सायलेंसर पर चलाया गया है, जिनका उपयोग युवा हवाबाजी के लिए करते थे। उज्जैन के एसपी प्रदीप शर्मा ने हवाबाजी करने वाले युवाओं के खिलाफ एक मोर्चा खोला। इस अभियान के तहत, उज्जैन के प्रमुख चौराहे टॉवर चौक पर एसपी प्रदीप शर्मा ने जनता के सामने बुलेट के 100 मॉडिफाइड सायलेंसर पर बुलडोजर चलवाया।

इसके अलावा, उन्होंने सायलेंसर बेचने वाले दुकानदारों और बुलेट चालकों पर लाखों रुपये का जुर्माना भी लगाया है। उज्जैन एसपी की इस कार्रवाई ने सभी को चौंका दिया है।

जानकारी के अनुसार, पिछले 25 दिनों से यातायात पुलिस ने विभिन्न प्रकार के ध्वनि उत्पन्न करने वाले मोडिफाइड साइलेंसरों के खिलाफ कार्रवाई की है। रविवार को शहर के टावर चौक पर लाखों रुपये मूल्य के इन साइलेंसरों को बुलडोजर से नष्ट कर दिया गया। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि आगामी त्योहारों और बाजार की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए, तथा माताओं, बहनों और वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर तेज आवाज करने वाले और ओवर स्पीडिंग करने वाले मोटरसाइकिलों को जब्त किया गया। इस प्रक्रिया में लगभग 100 साइलेंसर निकाले गए, जिनमें से कुछ की कीमत डेढ़ से दो लाख रुपये है। इन सभी को आज जनता के सामने नष्ट किया गया है।

Leave a Comment