- महाकाल दरबार पहुंचे सुनील शेट्टी, परिवार के साथ शांत माहौल में किए दर्शन; Border-2 की सफलता के लिए मांगा आशीर्वाद
- सभा मंडप से गर्भगृह तक अनुष्ठानों की श्रृंखला, भस्म अर्पण के बाद साकार रूप में हुए महाकाल के दर्शन; जल और पंचामृत से अभिषेक, रजत मुकुट और शेषनाग श्रृंगार के साथ खुले मंदिर के पट
- महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए अभिनेता मेका श्रीकांत, नंदी हॉल में बैठकर किया जाप
- श्री महाकालेश्वर मंदिर में दिव्य भस्म आरती सम्पन्न: सभा मंडप से गर्भगृह तक विधि-विधान से हुआ पूजन, राजा स्वरूप में बाबा महाकाल दिए दर्शन!
- उज्जैन में मानवता की मिसाल, शिप्रा आरती के दौरान बिछड़ी बुजुर्ग महिला को उज्जैन पुलिस ने 6 घंटे में ढूंढ निकाला!
उज्जैन में दबंगों का कहर! घर पर कब्जे से परेशान युवक जहर की डिब्बी लेकर जीतू पटवारी के बंगले पहुंचा, प्रशासन से मांगी मदद …
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन जिले के बड़नगर में दबंगों के आतंक का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक युवक अपनी पत्नी और बच्चों के साथ शनिवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के बंगले पर जहर की डिब्बी लेकर पहुंच गया। युवक का आरोप है कि कुछ दबंगों ने उसके घर पर कब्जा कर लिया है, पुलिस उसके खिलाफ झूठी रिपोर्ट लिख रही है और अब उसे ही जेल भेजने की धमकी दी जा रही है।
बड़नगर निवासी निर्भय सिंह का कहना है कि रात में पुलिस उसके घर आई और उसे गिरफ्तार कर जेल भेजने की धमकी देने लगी। इस पूरी घटना से परेशान होकर वह परिवार समेत जीतू पटवारी के पास पहुंचा और अपनी आपबीती सुनाई।
पटवारी ने कलेक्टर से कराई बात
निर्भय की हालत देखकर जीतू पटवारी ने तुरंत उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह से फोन पर बात कराई और युवक की समस्या का समाधान करने को कहा। पटवारी ने कलेक्टर को याद दिलाया कि यह युवक पहले भी उनसे मिल चुका था और उन्होंने इस मामले को लेकर प्रशासन को चिट्ठी भी लिखी थी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, जिससे मजबूर होकर वह जहर की डिब्बी लेकर उनके पास आया।
‘जेल नहीं जाऊंगा, जहर खा लूंगा!’
फोन पर उज्जैन कलेक्टर से बात करते हुए निर्भय सिंह ने साफ कहा कि वह जेल नहीं जाएगा, बल्कि जहर खा लेगा। कलेक्टर ने युवक को आश्वासन दिया कि उसकी समस्या का समाधान किया जाएगा और उसे कलेक्टर ऑफिस आकर अपनी बात रखने के लिए कहा गया।
इस पूरी घटना के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री को निशाने पर लेते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा –
“सुनो सरकार! निर्भय सिंह का दर्द बता रहा है कि दबंगों का आतंक मुख्यमंत्री के उज्जैन में सबसे ज्यादा है। हालत यह है कि पीड़ित जहर खाने को मजबूर हो रहे हैं।”
पटवारी के इस बयान के बाद उज्जैन में कानून व्यवस्था को लेकर एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा खड़ा हो गया है।