हालत ऐसे भी… नल और टोटियां भी सड़ जाती हैं
उज्जैन । पीएचई ने सिंहस्थ योजना में गऊघाट प्लांट से त्रिवेणी विहार कॉलोनी तक 11 करोड़ रु. खर्च कर 500 एमएम की नई राइजिंग पाइप लाइन डाली है। सिंहस्थ में इससे शनिमंदिर और त्रिवेणी विहार की टंकी को पानी दिया गया था। 6 करोड़ रु. से गऊघाट पर नया फिल्टर प्लांट बनाया। नर्मदा-शिप्रा लिंक योजना से पानी भी मिल रहा। बावजूद अभी इन कॉलोनियों को पानी देने की कोई व्यवस्था नहीं है। पीएचई का तर्क…
और पढ़े..