चौड़ीकरण के खिलाफ आज मकानों पर काले झंडे लगाकर करेंगे विरोध
उज्जैन | केडी गेट से ईमली तिराहा तक प्रस्तावित चौड़ीकरण के खिलाफ रहवासी आज विरोध स्वरूप अपने मकानों पर काले झंडे लगाएंगे। उनका कहना है बार-बार आग्रह के बाद भी निगम अफसर हठधर्मिता नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में निगम ने रहवासियों को अंतिम सूचना पत्र जारी किए हैं। विराेध में पार्षद सपना सांखला की अगुवाई में हर प्रभावित मकान पर काले झंडे लगाए जाएंगे। सड़क चौड़ीकरण के लिए प्रभावित 516 रहवासियों को निगम…
और पढ़े..