उज्जैन में झमाझम बारिश: 24 घंटों में नागदा में 92 मिमी, महिदपुर में 55 मिमी पानी बरसा; कई इलाकों में जलभराव से बढ़ी परेशानी!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया: उज्जैन जिले में बीते 24 घंटों के दौरान आसमान ने मानो अपने सारे बांध खोल दिए हों। कलेक्टर कार्यालय भू-अभिलेख से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में उज्जैन जिले में औसतन 32.6 मि.मी बारिश दर्ज की गई, जो इस समय के लिए बेहद चौंकाने वाली और सामान्य से कहीं अधिक है। अगर तहसीलवार बात करें तो, सबसे ज्यादा बारिश नागदा में 92.0 मि.मी दर्ज की गई, जिससे कई…
और पढ़े..