सुहागिनों का पर्व:शहर के साथ विदेश में भी मनाया करवा चौथ शहर के बेटे-बेटियों ने परंपरा रखी बरकरार
शहर के साथ विदेश में भी करवा चौथ का त्योहार मनाया गया, जिसमें शनिवार से ही इसकी तैयारी महिलाओं द्वारा की जाने लगी थी। किसी ने पीतल तो किसी ने तांबे और मिट्टी के करवे से चांद को अर्ध्य दिया। शहर में सुबह से ही मंदिरों में भी पूजन के लिए अच्छी खासी भीड़ रही। अधिकतर शिव मंदिरों में महिलाओं ने करवा चौथ का पूजन शुरू किया, जो पति के पूजन के बाद समाप्त हुआ।…
और पढ़े..